Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
ममता बनर्जी कल शहीद सभा से फूकेंगी चुनावी बिगुल, भाजपा से मुकाबले की रणनीति का करेंगी ऐलान पंजाब: मोगा के इन होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा… 18 लड़कियों को बचाया 6 राज्यों में छापे, 10 गिरफ्तार… आगरा धर्मांतरण मामले में पीड़िता के पिता ने किए चौंकाने वाले खुलासे इंडोनेशिया में यात्रियों से भरी शिप में लगी आग, जान बचाने समुद्र में कूदे लोग… VIDEO में दिखा खतरनाक... जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेरा 2 दिन के ब्रिटेन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, FTA पर बनेगी बात? ये है यात्रा का एजेंडा पहले अपराध की घटनाओं को किसानों से जोड़ा, अब बिहार के ADGP ने मांगी माफी, बोले- ऐसा इरादा नहीं था एक शक ने घर कर दिया तबाह! ऑफिस जा रही पत्नी की चाकू से वारकर हत्या, फिर पति ने खुद लगा ली फांसी उत्तराखंड हेलिकॉप्टर क्रैश: केबल से टकराई थी चॉपर की ब्लेड, रिपोर्ट में सामने आई हादसे की वजह पहलगाम से लेकर डोनाल्ड ट्रंप तक… सरकार ने कहा- मानसून सत्र में चर्चा को तैयार, हमेशा पीएम को घसीटना ...

प्रयागराज: फ्लाईओवर के नीचे सो रहे लोगों को कार ने रौंदा, महिला की मौत; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में लगाई आग

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में देर रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया. प्रयागराज में हाईकोर्ट फ्लाईओवर के नीचे एक वैगन आर कार ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, तीन को मामूली चोट आई है. गंभीर रूप से घायल हुईं दोनों महिलाओं को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना इलाहाबाद हाई कोर्ट के आंबेडकर चौराहे के पास फ्लाई ओवर के नीचे की है. हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में तोड़फोड़ की. साथ ही कार को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में कर लोगों को शांत कराया.

65 वर्षीय महिला की मौत

हादसे में मांडा के किनौरा की रहने वाली 65 वर्षीय चमेली की मौत हो गई है. जबकि उसी गांव की श्रीदेवी, गुलाब देवी गंभीर रूप से घायल है. एसीपी सिविल लाइंस ने बताया कि कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. कार चालक की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया है.

मामले में बताया जा रहा कि, कुछ गरीब तबके के लोग खाना खाकर फ्लाईओवर के नीचे लेटे हुए थे, इसी बीच एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होते हुए कई लोगों को रौंद डाला. इस दौरान हादसे मे एक महिला की मौत हो गई, जबकि में दो महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई और तीन को मामूली चोट आई है. मौके पर उन्हें आस्पताल में भर्ती कराया गया.

चश्मदीदों ने क्या कहा?

लोगों ने बताया कि, कार की रफ्तार उतना ज्यादा थी कि ड्राइवर को ब्रेक लगाने तक का मौका नहीं मिला. हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के बाद जमकर हंगामा किया और कार में तोड़फोड कर उसे आग के हवाले कर दिया गया.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

मौके पहुंची पुलिस ने हालात को काबू कर क्षतिग्रस्त कार को वहां से हटा दिया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस इलाके में रात के समय तेज रफ्तार वाहनों का आना-जाना रोज की बात हो गई है, प्रशासन की ओर से इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. घटना के बाद आरोपी कार छोड़कर फरार हो गया था, जिसे आस-पास के सीसीटीवी की मदद से तलाशा करने की कोशिश की जारी है. मामले में पुलिस की टीम जांच कर रही है