Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, CCTV खंगाल रही पुलिस नशे की ओवरडोज से युवक की मौत! चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज सनसनीखेज खबर : शराब पीने के बाद दोस्तों ने युवक के साथ कर दिया बड़ा कांड पंजाब में 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर पंजाब के लोगों के लिए बड़ी राहत, अब घर बैठे ही मिल रही सुविधाएं, बस करना होगा ये काम छुट्टी से पहले ही स्कूल से घर जा रहे थे Students, DEO ने की चैकिंग तो... धमधा के पैड्री में खेत में अचानक जमीन धंसने से हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा, दहशत में ग्रामीण कांकेर में भाजपा जिला अध्यक्ष के घर में घुसे भालू,नारियल खाकर मिठाई भूख प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम देशवासियों से सीधे संवाद का प्रभावी माध्यम : मुख्यमंत्री मो... सीधी में सड़क नदारद, सिस्टम लाचार, खाट बनी एम्बुलेंस, महिला का रास्ते में हुआ प्रसव

दांव पर जिंदगियां! बसों की छत पर बैठकर लोग कर रहे यात्रा, जिम्मेदार अनजान

मध्य प्रदेश के निवाड़ी में लोग बसों की छत पर बैठकर सफर करते हैं. ऐसे में लोगों की जान खतरे में रहती है. बसों की छत पर बैठे लोग दूर से ऐसे दिखते हैं. जैसे किसी ओपन-एयर एयरलाइंस की नई क्लास में सफर कर रहे हों. अंदर की सीटें भरते ही ड्राइवर या कंडक्टर बड़ी सहजता से कह देते हैं, “भाई साहब, ऊपर जगह खाली है, बैठ जाइए, हवा भी मिलेगी और ऊपर से मजा भी.”

लेकिन यह ‘रोमांच’ जानलेवा है. बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के तेज रफ्तार बस की छत पर बैठे ये यात्री सड़क पर तेज मोड़, उबड़-खाबड़ रास्तों और तारों से टकराने की दहशत में होते हैं. यह मजा नहीं, लापरवाही का सीधा प्रदर्शन है. बस संचालकों की सोच अब सेवा नहीं, सिर्फ मुनाफा हो चुकी है. नियम-कानून तो उनकी नजर में मजाक बन चुके हैं.

बसों की छत पर बैठाई जाती हैं सवारियां

बस संचालकों की प्राथमिकता सिर्फ एक है कि ज्यादा सवारी, ज्यादा कमाई. चाहे उसके लिए छत ही क्यों न भरनी पड़े. रोजगार और सुविधा की कमी वाले इलाकों में जब सरकारी परिवहन व्यवस्था लचर हो तो ऐसे निजी संचालकों की मनमानी चरम पर पहुंच जाती है. नतीजा ये कि एक छोटी सी बस में दोगुनी-तिगुनी सवारियां लादी जाती हैं.

इस तरह की लापरवाहियों से देश के कई हिस्सों में कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं. ओवरलोड बसों के पलटने या छत से गिरने की घटनाएं आए दिन खबरों में रहती हैं. लेकिन निवाड़ी जिले में शायद अब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इसलिए सभी बेफिक्र हैं. लेकिन ये बेफिक्री एक दिन भारी पड़ सकती है. आम लोगों को यह समझना चाहिए उनकी जान बेहद कीमती है.

एसडीओपी ने मामले पर क्या कहा?

ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी बसें और मिनी वैन जैसे सुरक्षित साधनों की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को मजबूरी में यह विकल्प न चुनना पड़े. पृथ्वीपुर के एसडीओपी संजीव कुमार तिवारी से जब इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई की जाएगी और ऐसी स्थिति पैदा नहीं होने दी जाएगी कि लोग बसों की छत पर बैठकर सफर करें, नियमानुसार ही बसों का संचालन किया जाए.