Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

प्रयाग में घर लेने का सपना होगा पूरा, आवासीय योजना शुरू करने की तैयारी में PDA

प्रयागराज शहर में अपना अगर मकान बनाना चाहते हैं, लेकिन जमीन नहीं मिल रही है, तो आपके लिए एक नया विकल्प मिलने जा रहा है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) शहर में दो स्थानों पर आवासीय योजना शुरू करने जा रहा है. दरअसल, तीन तरफ से नदियों से घिरे प्रयागराज शहर में अब आशियाना बनाने के विकल्प खत्म हो चुके हैं. शहर के अंदर भी आवासीय योजनाओं के लिए पर्याप्त जमीन न होने के बाद अब पीडीए ने इसके विकल्प तैयार किए हैं.

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से शहर के बाहर एयरपोर्ट रोड और गंगापार में हेतापट्टी क्षेत्र में दो हजार से लेकर पांच हजार बीघे में आवासीय योजना शुरू करने की तैयारी है. इन दोनों आवासीय योजनाओं में पर्याप्त मात्रा में प्लॉट्स की बिक्री की जाएगी. लॉटरी के माध्यम से प्लॉट्स को बेचा जाएगा. पीडीए दोनों आवासीय योजनाओं में तीन से पांच हजार प्लॉट्स की बिक्री करेगा. अवासीय योजनाओं में व्यावसायिक भूखंडों की भी बिक्री की जाएगी.

जमीन खरीद की वार्ता है चल रही

ग्रुप हाउसिंग के तहत दोनों स्थानों पर 250 से अधिक फ्लैट तैयार किए जाएंगे. प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि इन प्रस्तावित आवासीय योजनाओं से बहुत सारे लोगों को उनके आशियाने मिल सकेंगे. आवासीय योजना शुरू करने के लिए काश्तकारों से जमीन खरीद की वार्ता चल रही है. एयरपोर्ट के पास एक हजार एकड जमीन की वार्ता अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. सब कुछ सही रहा तो चालू वित्तीय वर्ष में आवासीय योजनाओं में प्लॉट्स की बिक्री का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा.

पीडीए के उपाध्यक्ष ने क्या कहा?

पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि नई आवासीय योजना में 60 वर्ग मीटर से लेकर 300 वर्ग मीटर तक प्लॉट्स की बिक्री की जाएगी. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. अमित पाल शर्मा का कहना है कि अलग-अलग दो स्थानों पर आवासीय योजना शुरू करने का विचार किया गया है. इस आवासीय योजना के शुरू होने से बड़ी संख्या में लोगों को आवास बनाने के लिए भूखंड उपलब्ध होंगे. आने वाले दिनों में पीडीए अलग-अलग स्थानों पर बड़े पैमाने पर लैंडबैंक तैयार करेगा.