शेयर मार्केट में निवेश करने का तरीका दिन-प्रतिशत चेंज होता जा रहा है. कुछ सालों पहले लोग सिर्फ और सिर्फ एसआईपी और स्टॉक में पैसा लगाकर कमाई करते थे. लेकिन अब ऑप्शन ट्रेडिंग के जरिए निवेश मार्केट में पैसा लगा रहे हैं, जिसे F&O भी कहते हैं. इसमें 20-20 साल के युवाओं की संख्या भी खूब है. उनको इसका चस्का लग जा रहा है. क्योंकि, इसमें ज्यादातर लोगों को नुकसान ही होता है.
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, युवा पीढ़ी अब इस ट्रेडिंग पैटर्न का खूब इस्तेमाल कर रही है. क्योंकि अब हर चीज ‘ऑन-डिमांड’ करने के लोग आदी हो गए हैं. एसआईपी के जरिए निवेश करके 25 साल इंतजार करना अब मुश्किल हो गया है. वहीं, ऑप्शंस की ओर रुख करने की एक बड़ा कारण यह है कि इसमें लाखों रुपयों की जरूरत नहीं है. कुछ सौ रुपयों से आप शुरुआत कर सकते हैं.