झारखंड की राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के पिस्का मोड़ स्थित टंगराटोली बस्ती में शुक्रवार सुबह एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय का पुराना और जर्जर भवन का एक हिस्सा अचानक ढह गया. भवन के मलबे में दबने से सुरेश बैठा नामक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना सुबह करीब 7:30 से 8:00 बजे के बीच हुई. सरकारी स्कूल का जर्जर भवन छत समेत धराशायी हो गया. हादसे के वक्त भवन के अंदर चार लोग मौजूद थे. पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घायलों की पहचान रोहित तिर्की, प्रीतम और नितिन तिर्की के रूप में हुई है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. एक घायल की कमर और दूसरे का पैर टूटने की भी खबर है.