जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला आखिरकार सुरक्षाबलों ने ले लिया. श्रीनगर में के बाहरी इलाके में हरवान के पास लिडवास के जंगली इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान शाह उर्फ हाशिम मूसा समेत तीन आतंकियों को मार गिराया. इस एनकाउंटर को ऑपरेशन महादेवनाम दिया गया था.
इस बीच सेना के ऑपरेशन महादेव को लेकर बताया जा रहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां फिजिकल और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए आतंकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुई थीं. बीते 22 जुलाई को आतंकियों के सुराग इसी कम्युनिकेशन सिस्टम के जरिए मिले थे.