Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट कलियुग के श्रवण कुमार... बूढ़े माता-पिता को खाट पर बैठाकर 20 km पैदल चले बेटे, भगवान कोटेश्वर का करा... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम MP का लाल लेह में शहीद, अंतिम विदाई में उमड़ा हुजूम, फूट-फूट कर रोई मां... ASI का फंदे से लटका मिला शव, सुसाइड से पहले वीडियो में बताई हैरान कर देने वाली वजह

रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत-

महाराष्ट्र के सातारा जिले के करंजे इलाके से सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया. यहां एक युवक ने एकतरफा प्यार में पागल होकर स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को पहले तो किडनैप किया और फिर चाकू से उसपर जानलेवा हमला करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस के जवानों ने साहस और सूझबूझ दिखाकर छात्रा की जान बचा ली. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस बहादुरी से छात्रा को बचाती हुई नजर आ रही हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवक छात्रा के पीछे कई दिनों से पड़ा था और उसे लगातार परेशान कर रहा था. सोमवार दोपहर जब छात्रा स्कूल से लौट रही थी, तभी युवक ने उसके गले पर चाकू रख दिया और खुलेआम जान से मारने की धमकी देने लगा. यह सब देखते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. उन्होंने आरोपी युवक को समझाते हुए छात्रा को छोड़ने की बात कहीं, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी.

लोग बनाते रहे वीडियो

वह छात्रा को पकड़कर लगातार उसकी गर्दन के पास चाकू लहरता रहा. इस बीच लोग वीडियो बनाते हुए मदद की गुहार लगाते रहे. युवक के हाथ में चाकू देखकर कोई भी पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत सातारा शहर पुलिस स्टेशन को तत्काल घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस जवान सागर निकम, धीरज मोरे, उमेश आडगळे और अमोल इंगवले मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने बचाई छात्रा की जान

उन्होंने बिना समय गंवाए योजनाबद्ध तरीके से युवक को घेरकर चाकू छीन लिया और छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक छात्रा को काफी समय से परेशान कर रहा है. उसके खिलाफ पहले से छेड़छाड़ और पीछा करने की शिकायत दर्ज होने की बात भी सामने आ रही है. आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

पुलिस ने समय रहते छात्रा की जान बचा ली, नहीं कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. इस घटना ने इलाके में डर और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को ऐसे मामलों में पहले ही सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि कोई मानसिक रूप से बीमार युवक इस हद तक न पहुंच सके. इसी तरह की एक घटना एमपी के बुरहानपुर जिले से सामने आई थी, जहां एक सरफिरे आशिक ने नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी.

नर्स की बेरहमी से हत्या

आरोपी ने जिस समय इस घटना को अंजाम दिया मृतका अस्तपाल में मौजूद थी. यह घटना 27 जून दोपहर 3 बजे की है. संध्या नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में नर्स की ट्रेनिंग ले रही थी. इस बीच आरोपी अस्पताल में चाकू लेकर घुस आया और फिर उसने कुर्सी पर बैठी संध्या के साथ मारपीट करते हुए उसका बेरहमी से गला रेत दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.