ग्वालियर जिले के गंगा मालनपुर गांव में शनिवार को एक बेहद दर्दनाक घटना घटी. छेड़छाड़ से परेशान होकर रानी कुशवाह नाम की 24 साल की युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. रानी एक आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यरत थी और रोज की तरह ड्यूटी से लौटकर घर आई थी. कुछ देर बाद जब परिवार के लोगों ने उसे देखा तो वह कमरे में फंदे से लटकी हुई मिली. गंभीर हालत में उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
रानी के परिजनों ने गांव के ही मनीष कुशवाह नाम के युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने कहा कि युवक रानी को पिछले 6 महीनों से परेशान कर रहा था. वह ड्यूटी पर आते-जाते वक्त रानी से छेड़छाड़ करता था और अश्लील कमेंट करता था. इस मानसिक प्रताड़ना से रानी बेहद तनाव में रहने लगी थी.