Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
नशे की ओवरडोज से युवक की मौत! चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज सनसनीखेज खबर : शराब पीने के बाद दोस्तों ने युवक के साथ कर दिया बड़ा कांड पंजाब में 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर पंजाब के लोगों के लिए बड़ी राहत, अब घर बैठे ही मिल रही सुविधाएं, बस करना होगा ये काम छुट्टी से पहले ही स्कूल से घर जा रहे थे Students, DEO ने की चैकिंग तो... धमधा के पैड्री में खेत में अचानक जमीन धंसने से हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा, दहशत में ग्रामीण कांकेर में भाजपा जिला अध्यक्ष के घर में घुसे भालू,नारियल खाकर मिठाई भूख प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम देशवासियों से सीधे संवाद का प्रभावी माध्यम : मुख्यमंत्री मो... सीधी में सड़क नदारद, सिस्टम लाचार, खाट बनी एम्बुलेंस, महिला का रास्ते में हुआ प्रसव फ्री फायर पर दोस्ती, तनवीर आलम बना ‘पूजा’… मुंबई तक जुड़ा MP की छात्रा का किडनैपिंग केस

ओडिशा: खाना खाते ही बिगड़ने लगी तबीयत, पता चला कि मिलाया गया था जहर, फिर…

ओडिशा के जाजपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला पर अपने ही परिवार के खाने में जहर मिलाने का गंभीर आरोप लगा है. घटना मंगलपुर थाना अंतर्गत कनिकापड़ा गांव की है. घरेलू विवाद के बाद यह सनसनीखेज घटना हुई. यहां जहरीला भोजन करने के बाद एक ढाई साल की बच्ची समेत 6 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. उन्हें जिला मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार में सबसे पहले एक बच्ची और एक युवक को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन थोड़ी देर बाद परिवार के अन्य सदस्यों की भी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद सभी को जाजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है.

बेटी प्रेम विवाह कर कीमती सामान ले गई

करीब छह महीने पहले उमाकांत ओझा की बेटी स्मितारानी ने प्रेम विवाह किया था और घर छोड़ते समय अपने साथ कुछ कीमती सामान भी ले गई थी. इसको लेकर घर में तनाव बना हुआ था. हालांकि बाद में रिश्तेदारों ने दोनों को अपने पास रख लिया था, लेकिन परिवार के बीच तनाव और झगड़ा लगातार जारी था. दो दिन पहले ही मंगलपुर थाने में इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई थीं.

परिजनों का है ये आरोप

वहीं, परिजनों का आरोप है कि शादीशुदा बेटी अक्सर परिवार को जान से मारने की धमकी देती थी. जब परिवार के सभी सदस्यों ने खाना खाया, तो कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि खाना पकाने के दौरान स्मितारानी ने भोजन में जहर मिला दिया था.

अस्पताल में भर्ती पीड़ितों में उमाकांत ओझा (पिता), उनकी पत्नी, एक ढाई साल की बच्ची और अन्य तीन परिजन शामिल हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. पूरे गांव में घटना को लेकर दहशत का माहौल है.