‘सितारे जमीन पर’ ही नहीं, इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में आमिर खान, जिस फिल्ममेकर से मिला रहे हाथ उसके साथ दी है 1000 करोड़ी फिल्म
आमिर खान पिछले काफी वक्त से लोगों के बीच अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी. हालांकि, इस फिल्म के अलावा लाहौर 1947 भी काफी सुर्खियों में रहा है. लेकिन, अब नए प्रोजेक्ट के साथ एक्टर का नाम जुड़ रहा है. हालांकि, उनका नाम इंडियन सिनेमा के फेमस फिल्ममेकर के साथ जुड़ा है, जिसके साथ उन्होंने पहले भी फिल्में की हैं.
20 जून को आमिर खान अपनी फिल्म सितारे जमीन के साथ थिएटर में नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है, क्योंकि इस फिल्म के पहले पार्ट को भी काफी पसंद किया गया था. हालांकि, अभी फिल्म रिलीज भी नहीं हुई उसके पहले ही एक्टर की दूसरी फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी गई है. ये फिल्म फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के साथ होगी. दोनों पहले एक साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म पीके और 3 इडियट्स में नजर आ चुके हैं.