Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बरेली: कब्रिस्तान के सामने सो रहे युवक पर सफाईकर्मियों ने पलट दी कचरे से भरी टॉली, दबने से मौत दिल्ली दंगा 2020: पुलिस नहीं कर पाई अपराध साबित… 7 दिन में 30 लोग बरी अयोध्या: परिसर में आज पहुंचेंगी राम दरबार की मूर्तियां, कब पूरा होगा मंदिर? जानें नया अपडेट मान सरकार का अपने ही MLA पर एक्शन, भ्रष्टाचार के मामले में किया गिरफ्तार बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं रहें घर के अंदर…कोरोना के बढ़ते मामले के बीच इस राज्य में एडवाइजरी जारी आंधी-बारिश… दिल्ली में अगले 48 घंटे मौसम का ‘डबल अटैक’, हिमाचल में गिरेंगे ओले, जानें 10 राज्यों का ... भारत पर बुरी नजर डाली तो आंख फोड़ देंगे… अनुराग ठाकुर का पाकिस्तान को चेतावनी आधी रात को सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश करने वाली लड़की कौन? जानकर हैरान रह जाएंगे आप ‘प्लीज! 3 बच्चों की मां को मत बनाओ मेरी बीवी…’, चीखता-चिल्लाता रहा दूल्हा, ‘सुहागरात’ ऐसे पड़ी भारी आंधी@80, ताबड़तोड़ गिरे ओले और 2 की मौत… दिल्ली-NCR में मौसम का कहर

‘सितारे जमीन पर’ ही नहीं, इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में आमिर खान, जिस फिल्ममेकर से मिला रहे हाथ उसके साथ दी है 1000 करोड़ी फिल्म

आमिर खान पिछले काफी वक्त से लोगों के बीच अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी. हालांकि, इस फिल्म के अलावा लाहौर 1947 भी काफी सुर्खियों में रहा है. लेकिन, अब नए प्रोजेक्ट के साथ एक्टर का नाम जुड़ रहा है. हालांकि, उनका नाम इंडियन सिनेमा के फेमस फिल्ममेकर के साथ जुड़ा है, जिसके साथ उन्होंने पहले भी फिल्में की हैं.

20 जून को आमिर खान अपनी फिल्म सितारे जमीन के साथ थिएटर में नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है, क्योंकि इस फिल्म के पहले पार्ट को भी काफी पसंद किया गया था. हालांकि, अभी फिल्म रिलीज भी नहीं हुई उसके पहले ही एक्टर की दूसरी फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी गई है. ये फिल्म फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के साथ होगी. दोनों पहले एक साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म पीके और 3 इडियट्स में नजर आ चुके हैं.

2027 में फिल्म होगी रिलीज

पीके और 3 इडियट्स की बात की जाए, तो दोनों ही फिल्मों ने मिलाकर 1000 करोड़ रुपए की कमाई की थी. आमिर खान और राकुमार एक साथ दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर काम करने के लिए तैयार है. फिल्म से जुड़े एक सोर्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को लेकर लंबे वक्त से बातचीत चल रही थी. दादा साहब फाल्के को इंडियन सिनेमा का जनक कहा जाता है, उन पर बन रही बायोपिक उनके 157 जयंती पर रिलीज की जा सकती है, जो कि 30 अप्रैल, 2027 को है. बताया जा रहा है कि इस साल अक्टूबर तक फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा.

पूरी तरह से बदले दिखेंगे

सोर्स के मुताबिक, आमिर खान इस फिल्म के लिए पूरी तरह से बदले हुए नजर आएंगे, जिसमें उनकी शारीरिक बनावट भी शामिल होगी. दादा साहब फाल्के का परिवार भी इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर चुका है. अभी तक राजकुमार हिरानी और आमिर खान दोनों ही इस फिल्म से जुड़ी चीजों को बारीकी से परख रहे थे. सोर्स का कहना है कि हमारा चाहते हैं कि एक ऐसी फिल्म बने, जो जिंदगी में एक बार होने वाला अनुभव होगा, जो न केवल फाल्के के जीवन का जश्न मनाएगी, बल्कि भारतीय सिनेमा के निर्माण को भी दिखाएगी.