राजस्थान के सीकर जिले से एक अनूठी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक कुएं के अंदर मंदिर का निर्माण किया गया है, जिसको लेकर चारों तरफ चर्चा हो रही है. मंदिर तक पहुंचने के लिए कुएं के अंदर नीचे तक सीढ़ियां लगाई गई हैं, और नीचे मूर्ति स्थापना की गई है. यह मंदिर हनुमान जी का बताया जा रहा है और यहा हर रोज पूजा भी की जाती है. हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना कुएं के अंदर 25 फीट की गहराई में की गई है.
जानकारी के मुताबिक सीकर में पानी की कमी को देखते हुए आज से करीब 83 साल पहले विक्रम संवत 2001 को रावराजा ने तबेला में कुएं के लिए जमीन दी थी. यहां पर सेठ मोरारका ने कुएं का निर्माण करवाया था. कुएं की खुदाई के दौरान ही यहां पर मूर्ति मिली थी. मूर्ति को कुएं के ऊपर मंदिर बनाकर स्थापित कर दिया गया था. उसके बाद से कुएं पर हनुमान जी की पूजा होने लगी और लगातार पुजारी परिवार यहां रहकर पूजा अर्चना करता रहा. इस मंदिर भगवान शिव और विष्णु जी के अलावा अन्य देवता भी विराजमान हैं.