देशभर में इन दिनों बरसात देखने को मिल रही है. देश के कई राज्यों में बरसात के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज देश की राजधानी दिल्ली में बारिश और बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है. साथ ही पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने बरसात होने अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बरसात देखने को मिल सकती है.
देश की राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों मौसम हल्का सुहावना है. मौसम विभाग की ओर से अभी दिल्ली में मानसून के एक्टिव रहने के संकेत दिए गए हैं. आज सुबह की शुरुआत अच्छी बारिश से होने वाली है. इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. आज 25 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली में 17 जुलाई तक मौसम विभाग ने बरसात का अनुमान जताया है.