Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार

नागपुर: सत्ता में आकर लोग अहंकारी हो जाते हैं, नितिन गडकरी बोले- सम्मान मांगने से नहीं मिलता

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने अपने बयान से सत्ता का लाभ लेने वालों पर निशाना साधा है. शनिवार को नागपुर में में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि सत्ता, धन, ज्ञान और सुंदरता प्राप्त करने के बाद लोग अक्सर अहंकारी हो जाते हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “सम्मान की मांग नहीं की जानी चाहिए. बल्कि उसे हासिल किया जाना चाहिए. अगर आप इसके लायक हैं, तो आपको यह ज़रूर मिलेगा. जिस व्यक्ति को शक्ति, धन, ज्ञान और सुंदरता का अहंकार होता है, वह किसी का भला नहीं करता. दुनिया का इतिहास देखिए – जिन लोगों को स्वीकार किया गया है, उन्हें दूसरों पर कुछ थोपना नहीं पड़ा.”

गडकरी ने नेताओं के बीच अहंकार के इस जाल पर दुख जताया. उन्होंने “मैं सबसे होशियार हूँ. मैं ‘साहब’ बन गया हूँ… मैं दूसरों की गिनती भी नहीं करता,” उन्होंने चुटकी लेते हुए चेतावनी दी कि ऐसा अहंकार सच्चे नेतृत्व को कमजोर कर देता है.

सम्मान के लायक हैं तो जरूर मिलेगा- गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टीमवर्क पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन की ताकत चाहे वह राजनीति हो सामाजिक कार्य हो या कॉर्पोरेट जीवन—मानवीय रिश्तों में निहित होती है. आप अपने साथ वालों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं यह बहुत मायने रखता है. सम्मान की मांग नहीं की जानी चाहिए—इसे अर्जित किया जाना चाहिए. अगर आप इसके लायक है, तो आपको यह मिलेगा.

भ्रष्टाचार पर क्या बोले गडकरी

सरकारी क्षेत्र में भ्रष्टाचार पर बात करते हुए, गडकरी ने कहा कि शिक्षक भी इसमें शामिल हैं. कुछ तो नियमित नियुक्तियों के लिए रिश्वत मांगते हैं. उन्होंने कहा, “मैं अच्छी तरह जानता हूं कि शिक्षा विभाग में क्या चल रहा है. सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर विचार करते हुए, उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा, “इतनी भ्रष्ट व्यवस्था में सड़कें कैसे बनती हैं?” उनका मानना है कि कुछ लोग चुनौतियों को अवसरों में बदल देते हैं. जबकि, कुछ लोग लाभों को गंवा देते हैं.