मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में देगी चुनाती
मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट केस को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. महाराष्ट्र सरकार लोकल ट्रेन बम धमाके में आरोपी को निर्दोष छोड़ने के बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनाती देगी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसका ऐलान किया है.
इस केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सभी 12 लोगों को निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया. बॉम्बे हाई कोर्ट ने 19 साल बाद यह फैसला सुनाया. 2006 में मुंबई लोकल ट्रेन में ब्लास्ट हुआ था. इस हमले में 189 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 800 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.