राजगढ़ : देश सेवा में बलिदान देने वाले मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के वीर सपूत हरिओम नागर (22) को आज अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। लद्दाख के लेह में हिमस्खलन की चपेट में आने से वह वीरगति को प्राप्त हुए। शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार को फ्लाइट से भोपाल लाया गया, जहां से सेना के वाहन से उनके गृहग्राम टूटियाहेड़ी लाया गया, रास्ते में नरसिंहगढ़ बायपास पर सामाजिक बंधुओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और देशप्रेमियों ने पुष्प अर्पित कर नम आंखों से वीर को अंतिम सलामी दी।
श्रद्धांजलि सभा में सांसद रोडमल नागर भी शामिल हुए और काफिले के साथ चलकर शहीद को नमन किया। आज उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई, जहां गांव, तहसील और जिलेभर के लोग उमड़ पड़े। राजगढ़ जिले में शोक की लहर फैल गई है, हर आंख नम है और हर दिल गर्व से भरा है।
CM ने दी श्रद्धांजलि
सीएम डॉ मोहन यादव ने सैनिक हरिओम नागर को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजन के साथ हैं। मध्यप्रदेश की माटी के वीर सपूत का सर्वोच्च बलिदान मां भारती की सेवा और रक्षा के लिए सदैव देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने के लिए भी प्रार्थना की है।