Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?

MP में मां ने ही की थी ढाई महीने के बच्चे की हत्या, दो साल बाद ऐसे खुला हत्या का राज

रीवा।: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक मां ने अपने ही बच्चे को मौत के घाट उतार दिया, 2 साल तक महिला सबसे झूठ बोल रही थी। लेकिन पति ने न्याय पाने के लिए दो साल तक संघर्ष किया, पति ने पत्नी के खिलाफ सबूत इकट्ठे किए और लगातार न्याय के लिए भटक रहा था। पति पत्नी के बीच हुए बातचीत के ऑडियो क्लिप से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया है। यह पूरी घटना रीवा के मनगंवा थाना क्षेत्र की है, जहां 6 जनवरी 2023 को एक मां ने अपने मासूम बच्चे का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।  महिला सबको बताती थी कि बच्चे की मौत बीमारी से हुई है। लेकिन बच्चे के पिता को इस बात का शक था की बच्चे की हत्या कर दी गई जिसको लेकर वो पुलिस के चक्कर लगाता रहा। बच्चे के पिता प्रकाश गुप्ता के मोबाइल पर उसकी पत्नी ने इस हत्या को लेकर बताया था।

मोबाइल की आडियो रिकार्डिंग क्लिप जिसमें ढाई माह के बच्चे मृतक लक्ष्य उर्फ धैर्य गुप्ता की मौत के बारे में मां प्रिया गुप्ता और पिता प्रकाश गुप्ता के बीच बातचीत की गई, पुलिस ने रिकॉर्डिंग की बातचीत प्राप्त की। पति पत्नी के बीच हुई मोबाइल फोन की बातचीत की जांच एफएसएल भोपाल से कराई गई। आडियो क्लिप रिकार्डिंग और पीएम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों से इस हत्याकांड का खुलासा हुआ, पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने बच्चे की हत्या करने की बात  पुलिस को बता दी है। पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति पर शक करती थी। घटना वाले दिन भी महिला का अपने पति से विवाद हुआ था।

उस दिन महिला काफी गुस्से में थी, उसका बच्चा उसके साथ कमरे में था। सुबह 4 बजे बच्चा लक्ष्य उर्फ धैर्य जग गया था, गुस्से में उसने उसे दूध पिलाया जिसके बाद उसने उल्टी कर दी। उस दिन महिला काफी गुस्से में थी और उसने बच्चे का मूंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। और पलंग में लिटाकर ऊपर से कम्बल से ढक दी, और बच्चे की मौत बीमारी से होने की कहानी सब को बताई लेकिन पति को उस पर शक था। पुलिस ने महिला का बयान लेने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।