Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
20 साल में चुराईं 100 से ज्यादा लग्जरी कारें, अलग-अलग राज्यों में करोड़ों में बेची… MBA ग्रेजुएट चोर... बांग्लादेश एयरफोर्स का FT-7BGI फाइटर जेट क्रैश, ढाका में कॉलेज पर गिरा, कई छात्रों की मौत की आशंका पहलगाम हमला इंटेलीजेंस फेल्योर… राज्यसभा में बोले खरगे, नड्डा का जवाब- ऑपरेशन सिंदूर जैसा ऑपरेशन आज ... बाढ़ से मची तबाही! शहर का Main रास्तों से टूटा संपर्क, मुश्किल में फंसे लोग पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासेः लुधियाना फायरिंग में कैलिफ़ोर्निया के गैंगस्टर का हाथ पंजाब के इस गांव में फैली बीमारी, 1 की मौत, दर्जनों लोग बीमार CM भगवंत मान आज देने जा रहे बड़ी सौगात, अपने हाथों बाटेंगे करोड़ों रुपये Punjab में चली ताबड़तोड़ गोलियां! बीच रास्ते घेर दिया वारदात को अंजाम पंजाब में इंसानियत फिर शर्मसार, इस हाल में मिला नवजात... फैली सनसनी पंजाब में बढ़ रही इस बीमारी के मरीजों की संख्या, लोगों से सावधान रहने की अपील

मुरादाबाद: बीजेपी महिला नेता के पति की दबंगई… बीच सड़क युवक को लोहे की रॉड से पीटा, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बीजेपी नेता के पति की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां बीजेपी की ब्लॉक प्रमुख के पति ने अपने ड्राइवर और एक अन्य साथी के साथ मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना जिले के कोतवाली ठाकुरद्वारा इलाके की है. बीजेपी ब्लॉक प्रमुख के पति का नाम वीर सिंह सैनी है.

वीर सिंह सैनी ने अपने ड्राइवर और एक अन्य साथी के साथ मिलकर चिंटू नाम के युवक को बीच सड़क लोहे की रॉड और लाठी डंडों से जमकर पीटा. इस दौरान युवक ने खुद को बचाने के प्रयास का किया. साथ ही बीच-बीच में युवक ने भी बीजेपी महिला नेता के पति पर पलटवार किया, लेकिन पलड़ा बीजेपी नेता का ही भारी रहा. युवक की इतनी पिटाई की गई कि वो जमीन पर गिर गया.

पुलिस ने दोनों पक्षों से की पूछताछ

इसके बाद भी युवक पर बीजेपी महिला नेता के पति के हमले जारी रहे. इस पूरी घटना का किसी से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. फिर वीडियो वायरल हो गया. वहीं दो पक्ष थाने पहुंचे. पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की. बीजेपी नेता के पति ने युवक पर 17 लाख रुपये की ठगी करने और चाकू मारकर घायल करने का आरोप लगया.

कांग्रेस ने सरकार को घेरा

इधर पीड़ित युवक का आरोप है कि दबंगई दिखाने का विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई. बीजेपी नेता से जुड़ी घटना होने के कारण कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. वहीं सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, उसमें बीजेपी ब्लॉक प्रमुख के पति को सफेद कुर्ते पजामे में देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वीर सिंह सैनी अपने ड्राइवर और एक अन्य साथी के साथ मिल बड़ी बेरहमी से युवक को पीट रहा है.