Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ... घर के बाहर से लापता हुई मासूम बच्ची, महिला कोतवाल ने परिजनों से कहा- यमुना नदी में ढूंढ लो, मिल जाएग... मामा ने भांजी से ही की शादी, अनाथ हो गई तो घर लाया था; फिर उसी से कर बैठा इश्क ED क्यों बन रही राजनीतिक हथियार…सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी को लेकर फिर उठाए सवाल कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बर्थडे पर प्रियंका गांधी ने बनाया शुगर फ्री खजूर केक, ऐसे मना जश्न ‘भूखे रहने से तो मरना ठीक…’ तड़पते मां-बाप ने गंगा में लगाई छलांग, बेटों ने कई दिन से नहीं दिया था ख... बंगाली विरोधी, अबकी बार खाड़ी में फेंकेंगे… ममता-अभिषेक ने क्या-क्या कह बीजेपी को कोसा नैना देवी मंदिर में लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े और बैंड बजाने पर लगा बैन… जानें क्या है कारण? दुकानदार के सामने युवक ने चाकू से फाड़ दिया 32 हजार का लहंगा और दे डाली धमकी… मच गया बवाल ‘तेरी बीवी मेरी गर्लफ्रेंड है…’ बॉयफ्रेंड ने खुद पति को बताया, फिर दोनों ने मिलकर महिला और 3 बच्चों ...

लव मैरिज के बाद हुई पैसों की तंगी… पति ने दोस्तों संग मिल रिश्तेदार को ही लूट लिया

हरियाणा में जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर एक ज्वलेर से 50 लाख की लूट की गई थी. अब पुलिस ने लूट के इस मामले का खुलासा कर दिया है. ये लूट ज्वेलर के रिश्तेदार ने ही अपने दोस्तों के साथ की थी. पुलिस ने इस मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी फरार है. इसमें मुख्य आरोपी का नाम हरिओम है. हरिओम जुलाना का रहने वाला है.

हरिओम ही लूट की इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड है. ज्वेलर का नाम अनील है. हरिओम अनील का दूर का रिश्तेदार है. जींद के रहने वाले अनील की भिवानी रोड पर ज्वेलरी शॉप है. अनील नियमित रूप से रोहतक से सोना-चांदी लाते हैं. सात जुलाई को भी वो रोहतक से 420 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी और करीब 100 ग्राम सोने के जेवर लेकर जिंद आ रहे थे.

कनपटी पर पिस्तौल तानकर लूटा

इसी दौरान हरिओम रोहतक से ही उनके पीछे लग गया था. वो पल पल की जानकारी अपने दोस्तों को दे रहा था. इसी दौरान जब अनील पोली गांव स्थित नहर के पास पहुंचे, तभी हरिओम के दोस्तों ने मोटरसाइकल स्टार्ट कर अनील की बाइक के आगे धकेल दी. इससे अनिल गिर पड़े. फिर आरोपियों ने उनको लाठी -डंडों से मारा और उनकी कनपटी पर पिस्तौल तानकर उसने सोने-चांदी वाला पिट्ठू बैग छीन लिया और फरार हो गए.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की. जिस दुकान से अनील सोना-चांदी लेकर आए थे, वहां से लेकर रोहतक बाइपास तक के सीसीटीवी पुलिस ने चेक किए. अनील कुमार के परिवार और उनके यहां जो लोग काम करते हैं पुलिस ने उन सभी के मोबाइल डेटा भी चेक किए. पुलिस को अनील के एक कर्मचारी और हरिओम की बातचीत का पता चला.

इसके बाद पुलिस ने हरिओम, अनील के कर्मचारी और मुख्य आरोपी के दोस्तों को को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने लूट की बात स्वीकार कर ली. पुलिस जांच में पता चला कि हरिओम अनील का रिश्तेदार है. एक महीना पहले उसने जुलाना निवासी लड़की से प्रेम विवाह किया था. वो गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर था. विवाह के बाद उसने नौकरी छोड़ दी.

पैसों की तंगी के चलते बनाया प्लान

इसके बाद हरिओम परिवार से दूर आकर जुलाना में किराए पर रहने लगा. उसको पैसों की तंगी हो गई, इसलिए उसने लूट का प्लान बनाया. उसे मालूम था कि अनील सोना-ंचादी कहां से लाते हैं. वो अनील की दुकान पर भी आता जाता था. उसने ज्वेलर के कर्मचारी से भी जान-पहचान कर ली थी. ज्वेलर के कर्मचारी ने ही हरिओम को अनील के रोहतक से सोना-चांदी लाने की बात बताई.