हरियाणा में जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर एक ज्वलेर से 50 लाख की लूट की गई थी. अब पुलिस ने लूट के इस मामले का खुलासा कर दिया है. ये लूट ज्वेलर के रिश्तेदार ने ही अपने दोस्तों के साथ की थी. पुलिस ने इस मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी फरार है. इसमें मुख्य आरोपी का नाम हरिओम है. हरिओम जुलाना का रहने वाला है.
हरिओम ही लूट की इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड है. ज्वेलर का नाम अनील है. हरिओम अनील का दूर का रिश्तेदार है. जींद के रहने वाले अनील की भिवानी रोड पर ज्वेलरी शॉप है. अनील नियमित रूप से रोहतक से सोना-चांदी लाते हैं. सात जुलाई को भी वो रोहतक से 420 ग्राम सोना, 5 किलो चांदी और करीब 100 ग्राम सोने के जेवर लेकर जिंद आ रहे थे.