Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
पंजाब के इन इलाकों में लगेगा लंबा Power Cut, घंटों बिजली रहेगी गुल Free इलाज से पहले पंजाबियों को लेकर हैरान करने वाला खुलासा, होश उड़ा देगी ये Report अमृतसर में कौन है यह विजय सिंह, जिसने वड़ोदरा भेजा था 1296 किलो गौमास विदेश भेजने के नाम पर बड़ा धोखा, मां-बेटी ट्रैवल एजैंट पर केस दर्ज नाकाबंदी दौरान पुलिस को मिली कामयाबी, पिस्टल सहित एक बदमाश गिरफ्तार पंजाब के लोगों के लिए आज होगा कोई बड़ा ऐलान, 11 बजे का दिया गया है समय... पंजाब में आने वाले घंटे भारी! मौमस विभाग ने जारी की नई चेतावनी पंजाब के खिलाड़ियों के लिए अहम घोषणा, जानें क्या होगा खास... भीख मांगने पर पंजाब सरकार सख्त, दर्ज हुई पहली FIR UGC का Universities और कॉलेजों को सख्त आदेश, माननी ही होगी ये Guidelines

बारिश में बह गया मोबाइल, घंटों पानी में ढूंढता रहा युवक; नहीं मिला तो सड़क पर बैठकर फूट-फूटकर रोया

राजस्थान की राजधानी जयपुर से बेहद ही मार्मिक मामला सामने आया है, जहां बारिश के बाद सड़क पर भरे पानी में एक युवक मोबाइल गिर गया. वह उस मोबाइल को रोते पानी में ढूंढता हुआ नजर आया है. अब इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसने सरकारी दावों की पोल खोलकर रख दी है. सरकार बेशक सीवेज सिस्टम ठीक होने का दावा करती, लेकिन इस तरह की घटना सभी दावों पर पानी फेरती हुई नजर आ रही है.

यह पूरा मामला जयपुर के रामनिवास बाग इलाके का है. सुभाष चौक इलाके का रहने वाले हलधर नाम का युवक अपनी एक्टिवा स्कूटी से कहीं जा रहा था कि इस बीच सड़क पर भरे पानी में वह गिर गया. उसका मोबाइल भी पानी में गिर गया. काफी देर तक हलधर अपने मोबाइल को पानी में ढूंढता रहा, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके वह वहीं पानी में बैठकर फूट फूट कर रोने लगा और फिर रोते हुए ही सिस्टम कोसने लगा.

पानी में ढूंढ रहा मोबाइल

इस बीच किसी ने उसका वीडियो बना लिया, जो कि अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक सड़क पर भरे पानी में हाथों से यहां-वहां अपने मोबाइल को खोजता हुआ नजर आ रहा है. वही इसके अलावा रामनिवास बाग रवींद्र मंच के सामने और भी कई वाहन चालक गिरते गिरते बचे क्योंकि रवीन्द्र मंच के मुख्य द्वार के सामने 50 मीटर दूर तक पानी जमा है. सड़क का लेवल गलत होने के कारण यहां पानी भरा हुआ है.

सड़क किनारे फूट-फूटकर रोया युवक

साथ ही पानी की निकासी का सिस्टम भी खराब है. जलभराव के नीचे 2 से 4 फीट गहरे गड्ढे हैं, जो पानी भरा होने से दिखते नहीं. इस कारण हादसे भी हो रहे हैं. एक वीडियो में युवक सड़क किनारे सिर पकड़कर फूट-फूटकर रोता हुआ भी नजर आ रहा है. इस वीडियो में युवक की बेबसी साफतौर पर नजर आ रही है. वीडियो में देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पानी में गुम हुआ मोबाइल उसके लिए कितना कीमती था.