महाराष्ट्र में हिंदी बनाम मराठी के मुद्दे ने तूल पकड़ दिया है. इस बीच मंगलवार (8 जुलाई) को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के ठाणे और पालघर जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव की गिरफ्तारी के विरोध में भिवंडी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां MNS के एक कार्यकर्ता सुशील आवटे ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि समय रहते उसे बचा लिया गया.
जानकारी के मुताबिक यह घटना भिवंडी के शिवाजी चौक क्षेत्र में घटी, जहां उस समय निजामपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारी भी मौजूद थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुशील आवटे ने अचानक अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया और खुद को आग लगाने की कोशिश की. इस घटना से हड़कंप मच गया. इस बीच मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और आत्मदाह की यह कोशिश नाकाम कर दी.