Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

MLA Raman Arora की बढ़ी मुश्किलें, राजू मदान के साथ पकड़ा गया एक और कांड…

जालंधर: भ्रष्टाचार के आरोप में विजीलैंस द्वारा गिरफ्तार किए विधायक रमन अरोड़ा की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। जहां एक ओर विजीलैंस द्वारा सैंकड़ों करोड़ों रुपए के घोटाले एवं बेनामी संपत्ति बनाने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी ओर विधायक रमन के खिलाफ अब 35 मरले की प्राइम लोकेशन की प्रॉपर्टी को मिलीभगत से हथियाने और फिर फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर बाद में रजिस्ट्री करवाकर कब्जा करने के आरोप में डी.जी.पी. गौरव यादव को शिकायत दी गई थी। अब डी.जी.पी. ने उक्त शिकायत जांच के लिए जालंधर कमिश्नरेट के ए.डी.सी.पी. हैडक्वार्टर सुखविंदर सिंह को जांच करने के लिए मार्क की है।

सुल्तानपुर लोधी के रहने वाले शिकायतकर्त्ता वासु पाठक ने बताया कि भ्रष्टाचारी विधायक रमन अरोड़ा ने अपने समधी राजू मदान और बेटे राजन अरोड़ा और तहसीलदार मनिंदर सिंह सिद्धू के साथ मिलकर मोता सिंह नगर, वसंत विहार रोड में खसरा नंबर 299, 29929/5014(1-15) सालम हिस्सा रकबा 35 मरले पैमाइश 207 वर्ग फुट के फर्ज़ी मुख्तियारनामा बनाकर करोड़ों रुपए की ज़मीन के ऊपर कब्जा किया है। पीड़ित ने कहा कि दोषियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्रवाई की जाए और प्लांट का कब्जा उन्हें दिलाया जाए।

नंबरदार के खिलाफ भी दोनों जगह की ओर से गवाह बनाने को लेकर छिड़ी नई चर्चा
उल्लेखनीय है कि इस तथाकथित जाली मुख्तियारनामे पर जिस नंबरदार ने गवाही फर्जी डाली है, वह लंबे समय से विवादों के साथ घिरा हुआ है। इस नंबरदार को कई दागी अधिकारियों का चहेता व राज़दार बताया जाता है। सब-रजिस्ट्रार जालंधर-1 में दस्तावेजों पर डलने वाली गवाही की अगर बात की जाए तो लगभग 60 से 70 प्रतिशत दस्तावेज़ों पर इसी नंबरदार की गवाही होती है। इसलिए पुलिस की जांच में इस नंबरदार द्वारा डाली गई गवाही को लेकर भी जांच की जाएगी।

शिकायतकर्त्ता बोला- पुलिस अधिकारियों के साथ भी थी विधायक अरोड़ा की सैटिंग, उन्हें जान का खतरा
वहीं शिकायतकर्त्ता वासु पाठक ने शिकायत में कहा कि विधायक रमन अरोड़ा की पुलिस अफसरों के साथ सैटिंग है, खासकर इंस्पैक्टर रैंक के अधिकारियों के साथ मिलकर काफी कुछ उन्होंने गलत काम किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक और उनके समधी राजू मदान द्वारा दीपक भल्ला की मौत को कुदरती मौत बताकर पुलिस के साथ सैटिंग करके बाद में पारिवारिक सदस्यों को डरा धमका कर कोई कार्रवाई नहीं होने दी। पीड़ित वासु ने कहा कि अब उसे और उसके परिवार को भी जान का खतरा है।

ए.डी.सी.पी. हैडक्वार्टर सुखविंदर सिंह ने कहा- जांच के लिए नहीं पहुंची शिकायत
वहीं हैरानी की बात है कि विधायक रमन अरोड़ा के खिलाफ जो शिकायत डी.जी.पी. दफ्तर द्वारा ए.डी.सी.पी हैडक्वार्टर सुखविंदर सिंह को मार्क की गई है। उस संबंधी जब ए.डी.सी.पी. सुखविंदर से बात की तो वह सीधे तौर पर मुकर ही गए और कहा कि उनके पास कोई शिकायत जांच के लिए नहीं आई है। जबकि पोर्टल के मुताबिक उन्हें शिकायत मार्क की गई है। उनके शिकायत संबंधी ऐसा जवाब देना कई बड़े सवाल खड़े करता है?

समधी राजू मदान और बेटा राजन अरोड़ा अभी भी हैं फरार
बता दें कि विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद से जहां उसका राजदार महेश मखीजा उर्फ गग्गू भी गिरफ्तार हो गया, लेकिन अबतक विजीलैंस द्वारा राजू मदान और विधायक के बेटे राजन अरोड़ा को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वह दोनों अभी भी फरार हैं और माननीय अदालत में जमानत संबंधी एप्लीकेशन लगा चुके हैं। अब विजीलैंस समधी और बेटे को पकड़ने में ढील क्यों कर रही, वह खुद ही कई सवाल खड़े करता है?