Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

सोनम रघुवंशी की राजदार ही पहुंचाएगी उसे जेल? राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस इन 2 गवाहों को करेगी कोर्ट में पेश

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम ने चाल तो चालाकी से चली थी. लेकिन जानती नहीं थी कि ऐसा करना उसे कितना महंगा पड़ सकता है. सोनम फिलहाल पुलिस रिमांड पर है. मेघालय पुलिस उसे और चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी .एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम को जेल उसी की राजदार पहुंचाएगी. दरअसल, मेघालय पुलिस को दो ऐसे गवाह हाथ लगे हैं जो कातिल सोनम रघुवंशी का एक-एक राज खोल देंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, राजा रघुवंशी मर्डर केस के जांच की अगली कड़ी में मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी के माता-पिता को बुला सकती है. पुलिस पहले यह देखेगी कि सोनम के बयान उसके माता-पिता से मिल रहें हैं या नहीं, अगर हां तो दोनों को कोर्टरूम लाया जाएगा. मेघालय पुलिस यह भी लेकर चल रही है कि सोनम कहीं से भी अपने बयान को उल्टा-सीधा या मढ़ा हुआ न पेश करे.

यह कहना गलत नहीं होगा कि सोनम के माता-पिता ही वो दो गवाह हैं जिन्हें राजा और सोनम रघुवंशी के रिश्तों के बारे में बारीकी से पता है. इन दोनों से मेघालय पुलिस को काफी राज पता चल सकते हैं.

कोर्ट में पुलिस क्या-क्या दिखाएगी सबूत

मेघालय पुलिस कोर्ट में CCTV फुटेज, होटल एंट्री रजिस्टर, मोबाइल लोकेशन डेटा और सोनम की कॉल रिकॉर्डिंग्स को भी जज के सामने बतौर सबूत रखेगी. सबूतों और गवाहों के बिनाह पर यह भी तय हो जाएगा कि सोनम के साथ 4 लोग थे या और लोगों को भी इस प्लानिंग के बारे में पता था. सोमवार यानि 16 जून को सोनम का साइकोलॉजी टेस्ट भी हो चुका है जिसमें सबकुछ सामान्य आया है.

राजा के भाई सचिन रघुवंशी की मांग

उधर दूसरी तरफ, राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी की मानें तो सोनम ने अपने 60 वर्षीय पिता की खातिर राजा की नरबलि दी है. क्योंकि सोनम के पिता देवी सिंह को पहले भी दो बार हार्ट अटैक आ चुका है. सोनम का परिवार तंत्र-मंत्र को मानता है. इसलिए उन्होंने राजा की नरबलि दी है. उन्होंने पुलिस से तांत्रिक कनेक्शन की गहराई से जांच करने की मांग की.