Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ... घर के बाहर से लापता हुई मासूम बच्ची, महिला कोतवाल ने परिजनों से कहा- यमुना नदी में ढूंढ लो, मिल जाएग... मामा ने भांजी से ही की शादी, अनाथ हो गई तो घर लाया था; फिर उसी से कर बैठा इश्क ED क्यों बन रही राजनीतिक हथियार…सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी को लेकर फिर उठाए सवाल कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बर्थडे पर प्रियंका गांधी ने बनाया शुगर फ्री खजूर केक, ऐसे मना जश्न ‘भूखे रहने से तो मरना ठीक…’ तड़पते मां-बाप ने गंगा में लगाई छलांग, बेटों ने कई दिन से नहीं दिया था ख... बंगाली विरोधी, अबकी बार खाड़ी में फेंकेंगे… ममता-अभिषेक ने क्या-क्या कह बीजेपी को कोसा नैना देवी मंदिर में लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े और बैंड बजाने पर लगा बैन… जानें क्या है कारण? दुकानदार के सामने युवक ने चाकू से फाड़ दिया 32 हजार का लहंगा और दे डाली धमकी… मच गया बवाल ‘तेरी बीवी मेरी गर्लफ्रेंड है…’ बॉयफ्रेंड ने खुद पति को बताया, फिर दोनों ने मिलकर महिला और 3 बच्चों ...

शादीशुदा गर्लफ्रेंड की ट्रेन से कटकर मौत, बॉयफ्रेंड के पास नहीं थे अंतिम संस्कार के पैसे, मायके वालों ने भी झाड़ा पल्ला, फिर…

उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज में एक शादीशुदा महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. परिवार ने तो महिला से वैसे ही सारे-रिश्ते नाते तोड़ रखे थे. वहीं, प्रेमी के पास भी इतने रुपये नहीं थे कि वो उसका अंतिम संस्कार कर सके. तब पुलिस उसकी मददगार बनकर सामने आई. पुलिस ने पूरे रीति रिवाज से महिला अंतिम संस्कार अपने खर्च पर करवाया.

जानकारी के अनुसार एक महिला का उन्नाव जनपद में विवाह हुआ था. शादी के कई साल बाद वह पति को छोड़कर आयी और मोहनलालगंज की गौरा कॉलोनी के पास अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. इससे नाराज मायकेवालों ने भी उससे रिश्ता तोड़ दिया था. मंगलवार रात उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने शव की पहचान की.

प्रेमी को बुलाया और घटना की जानकारी दी गई. प्रेमी ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया. इसके बाद अपनों का कांधा दिलाने के लिए पुलिस महिला के मायके पक्ष सिकंदरपुर पहुंची. मायकेपक्ष ने भी अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया. मामले की जानकारी एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा को दरोगा सौरभ और अन्य पुलिस कर्मियों ने दी.

एसीपी ने पुलिस कर्मियों को बुलाकर रुपये दिए. इसके बाद पुलिस ने कांधा देकर अपनों का फर्ज निभाया और महिला की अंत्येष्टी पूरे रीति-रिवाज से की गई. यूपी पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है.

पूरे इलाके में हो रही चर्चा

पुलिस ने बताया- ट्रेन से कटकर मंगलवार को एक महिला की मौत हो गई थी. नाराज परिवारीजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. प्रेमी के पास इतने भी रुपये नहीं थे कि उसका अंतिम संस्कार कर सके. ऐसे में एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा और उनकी टीम सहारा बनी. उन्होंने रुपये देकर प्रेमी से शव का अंतिम संस्कार करवाया. यह खबर अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.