Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट कलियुग के श्रवण कुमार... बूढ़े माता-पिता को खाट पर बैठाकर 20 km पैदल चले बेटे, भगवान कोटेश्वर का करा... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम MP का लाल लेह में शहीद, अंतिम विदाई में उमड़ा हुजूम, फूट-फूट कर रोई मां... ASI का फंदे से लटका मिला शव, सुसाइड से पहले वीडियो में बताई हैरान कर देने वाली वजह

मैहर के बिजली कर्मचारी का अद्भुत स्किल, मृत को जिंदा कर शिकायत क्लोज

मैहर : मध्य प्रदेश के सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार के मामले सामने आना अब कोई नई बात नहीं है. जेब गर्म करने की खातिर सरकारी कर्मचारी और अधिकारी कुछ भी कर सकते हैं. यहां तक कि जिंदा व्यक्ति को कागजों में मृत दिखा देते हैं और मरे हुए को जिंदा बता देते हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. अब ताजा मामला मैहर से है. जहां बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने 5 साल पहले मृत व्यक्ति को जिंदा दिखा दिया.

बिजली कनेक्शन का लोड कम करवाने आवेदन

मैहर जिले में बिजली कंपनी का कारनामा चर्चा में है. दरअसल, किसान द्वारा बिजली का लोड कम कराने आवेदन दिए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई तो सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई. इसमें विद्युत वितरण केंद्र के अधिकारी ने किसान के 2020 में मृत हो चुके पिता को मौके पर मौजूद बताकर कार्रवाई कर डाली. मामला मैहर जिले के नादन क्षेत्र का है. जहां किसान संदीप पटेल ने खेत में लगे बोर के लिए विद्युत कनेक्शन लिया हुआ था.

आश्वासन देकर पहली शिकायत बंद कराई

बिजली कंपनी ने पहले 3HP का कनेक्शन दिया. उसे बढ़ा कर 5HP कर दिया गया, जिसके बाद संदीप ने नवंबर 2024 में विभाग में आवेदन दिया. इसमें आग्रह किया कि 5HP को घटा कर 3HP का कनेक्शन कर दिया जाए. संदीप ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की. इसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर हेल्पलाइन बंद करा दी. लेकिन कई दिन तक समस्या का सामाधान नहीं हुआ.

make dead person witness

5 साल पहले मृत पिता को जिंदा बताया

इसके बाद संदीप ने मई 2025 में सीएम हेल्पलाइन पर एक बार फिर विद्युत वितरण केंद्र के खिलाफ लोड कम कराने की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन में जवाब दिया “संदीप पटेल के खेत में लगे बोर का निरीक्षण किया गया, जहां 5HP का मोटर लगा पाया गया. इस दौरान संदीप के पिता मौके पर मौजूद थे.” इस पर संदीप पटेल ने बताया “बिजली कंपनी द्वारा दिए गए जवाब में हम सब आश्चर्यचकित रह गए.”

पीड़ित ने तीसरी बार की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत

संदीप पटेल ने बताया “बिजली कंपनी ने पिता के मौके पर मौजूद होने का हवाला दिया है, जबकि उनका स्वर्गवास 2020 में हो चुका है. इस तरह के विवादित जवाब से पीड़ित परिवार हैरान है.” शिकायतकर्ता के बड़े भाई राजीव पटेल ने फिर सीएम हेल्प लाइन में 32876254 इस कृत्य की शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में बिजली कंपनी के जेई अनुराग पांडे ने बताया “सीएम हेल्पलाइन में लिखे गए जवाब की जांच कर सुधार करने का प्रयास किया जाएगा.”