Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ... घर के बाहर से लापता हुई मासूम बच्ची, महिला कोतवाल ने परिजनों से कहा- यमुना नदी में ढूंढ लो, मिल जाएग... मामा ने भांजी से ही की शादी, अनाथ हो गई तो घर लाया था; फिर उसी से कर बैठा इश्क ED क्यों बन रही राजनीतिक हथियार…सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी को लेकर फिर उठाए सवाल कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बर्थडे पर प्रियंका गांधी ने बनाया शुगर फ्री खजूर केक, ऐसे मना जश्न ‘भूखे रहने से तो मरना ठीक…’ तड़पते मां-बाप ने गंगा में लगाई छलांग, बेटों ने कई दिन से नहीं दिया था ख... बंगाली विरोधी, अबकी बार खाड़ी में फेंकेंगे… ममता-अभिषेक ने क्या-क्या कह बीजेपी को कोसा नैना देवी मंदिर में लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े और बैंड बजाने पर लगा बैन… जानें क्या है कारण? दुकानदार के सामने युवक ने चाकू से फाड़ दिया 32 हजार का लहंगा और दे डाली धमकी… मच गया बवाल ‘तेरी बीवी मेरी गर्लफ्रेंड है…’ बॉयफ्रेंड ने खुद पति को बताया, फिर दोनों ने मिलकर महिला और 3 बच्चों ...

ला लीगा में छाए मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव, प्रबंधकों को पसंद आया उनका अंदाज… साझेदारी के लिए रखे कई प्रस्ताव

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15-19 जुलाई तक स्पैन की यात्रा पर हैं. उन्होंने स्पैन की राजधानी मैड्रिड में 16 जुलाई को विश्व प्रसिद्ध ला लीगा मुख्यालय का भ्रमण किया. इस दौरे के बीच वे पूरे ला लीगा में छा गए. ला लीगा के प्रबंधकों को उनका अंदाज बेहद पसंद आया. ला लीगा के बिजनेस प्रबंध निदेशक जॉर्ज डे ला वेगा ने उनका जबरदस्त स्वागत किया.

दोनों के बीच फुटबॉल और अन्य मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई. इस दौरान सीएम डॉ. यादव ने वेगा को मध्यप्रदेश की खूबियों और यहां हो रही खेल गतिविधियों की जानकारी दी. इतना ही नहीं, उन्होंने इस दौरान यहां तक कहा कि ला लीगा की विशेषज्ञता मध्यप्रदेश तक भी पहुंचनी चाहिए. इस दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि ला लीगा के मैचों के दौरान मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग की जाए.

गौरतलब है कि, सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात के बाद ला लीगा के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस मुलाकात की प्रशंसा की गई. सोशल मीडिया पर लिखा गया, ‘ला लीगा ने भारत के राज्य मध्यप्रदेश (भारत) के मुख्यमंत्री, डॉ. मोहन यादव और उनके प्रतिनिधिमंडल के एक संस्थागत दौरे का स्वागत किया. ला लीगा के बिजनेस प्रबंध निदेशक जॉर्ज डे ला वेगा के साथ उन्होंने फुटबॉल के विकास को समर्थन देने के लिए तालमेल की संभावनाओं पर चर्चा की.’

सीएम यादव ने रखे कई प्रस्ताव

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ला लीगा के सामने यह भी प्रस्ताव रखा कि मध्यप्रदेश में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर फुटबॉल एक्सीलेंस सेंटर, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन और स्पेनिश कोचिंग आधारित यूथ ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किए जा सकते हैं. ला लीगा के साथ यह साझेदारी केवल खेलों तक सीमित नहीं रहेगी. बल्कि, यह प्रदेश में रोजगार सृजन, सामाजिक भागीदारी, अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग और सांस्कृतिक पर्यटन को भी नई दिशा देगी.

सीएम डॉ. यादव ने यह सुझाव भी दिया कि ला लीगा मैचों के दौरान मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विविधता, वन्यजीव, विरासत स्थलों और पर्यटन स्थलों की ब्रांडिग की जाए. इससे न केवल पर्यटन पर असर होगा, बल्कि स्पोर्ट्स टूरिज्म, फिटनेस जैसी चीजों को भी बढ़ावा मिलेगा.

क्या है ला लीगा?

ला लीगा स्पेन की प्रमुख पेशेवर फुटबॉल लीग है. इसके मैचों का पूरी दुनिया इंतजार करती है. इससे साझेदारी के बाद मध्यप्रदेश में स्पोर्ट्स और टूरिज्म को मजबूती मिलेगी. क्योंकि, ला लीगा विश्वभर के युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ टेक्नीकल सपोर्ट भी करता है. भारत में भी ला लीगा का रोमांच चरम पर होता है. भारत में भी ला लीगा के मैच देखने वाले दर्शकों की संख्या करोड़ों में है.