Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार

स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मास्टर

राज्यसभा में मनोनीत हुए सदस्य सदानंदन मास्टर को यहां तक पहुंचने से पहले कई तरह की कठिनाइयों से होकर गुजरना पड़ा. 25 जनवरी 1994 का वह काला दिन शायद ही सदानंद मास्टर कभी भूल पाएंगे. उस दिन उनके ऊपर अचानक हुए हमले में उन्होंने अपने दोनों पैर गंवा दिए. सदानंदन ने अपनी शारीरिक विकलांगता को कभी अपनी सोच पर हावी नहीं होने दिया. उन्होंने धमकियां मिलने के बावजूद भी लोगों के हित के लिए सामाजिक और राजनीतिक कार्य करना जारी रखा.

बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को मनोनीत किया है. इन सदस्यों में प्रख्यात वकील उज्जवल निकम, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, सामाजिक कार्यकर्ता सदानंदन मास्टर और शिक्षा के क्षेत्र में निपुण मीनाक्षी जैन शामिल हैं. मनोनीत किए गए इन चारों सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में महारत हासिल की है.

शादी का न्योता देकर घर लौट रहे थे सदानंदन

25 जनवरी 1994 का दिन था. सदानंदन अपनी बहन की शादी का न्योता देकर घर वापस आ रहे थे. वह जैसे ही कार से उतरकर अपने घर की तरफ चले, सीपीएम कार्यकर्ताओं के एक गिरोह ने उन पर अचानक हमला कर दिया. घर के अंदर जश्न का माहौल चल रहा था, क्योंकि 6 फरवरी को सदानंद की बहन की सगाई थी. हमलावरों ने पहले तो सदानंदन को घसीटा और फिर उनके दोनों पैर काट दिए. इतना करने पर भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने उनके पैरों को सड़क पर रगड़ा ताकि वह अपने पैरों की सर्जरी न करवा सकें. इस हमले के दौरान सदानंदन की उम्र मात्र 30 वर्ष की थी.

जिस पार्टी से जुड़ा था परिवार, उसी के नेताओं ने काटे पैर

सदानंदन मास्टर के परिवार के अधिकतर लोग कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े थे. सीपीएम के कुछ नेताओं से विवाद के होने की वजह से उन्होंने आरएसएस की विचारधारा को अपना लिया. जिसके बाद उन्होंने केरल के मट्टानूर में, जो सीपीएम का गढ़ माना जाता था, वहां आरएसएस के कार्यालय की स्थापना की. जिसके बाद सीपीएम के नेता भड़क गए और उन्होंने सदानंद पर 25 जनवरी 1994 में यह घातक हमला कर दिया.

25 साल तक शिक्षक के रुप में दी सेवा

सदानंदन मास्टर ने इतनी कम उम्र में पैरों को गंवाने के बावजूद अपने संघर्षों से कभी हार नहीं मानी. उन्होंने कृत्रिम पैर लगवाकर अपने जीवन को फिर से एक नई जिंदगी दी. 1999 में उन्होंने त्रिशूर जिले के पैरामंगलम में स्थित एक माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक की नौकरी प्राप्त की. जहां उन्होंने 25 साल तक सामाजिक विज्ञान के शिक्षक के रूप में सेवा दी. 2020 में वह शिक्षक के कार्य से रिटायर हो गए.

शिक्षक के पद से रिटायर होने के बाद सदानंदन राजनीति में और अधिक सक्रिय रहने लगे थे. बीजेपी ने उन्हें 2021 में विधानसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया था. इससे पहले उन्होंने 2016 में भी बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था.

राजनीतिक विरोधियों से सहने पड़े काफी अत्याचार

राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद सी. सदानंदन मास्टर ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है क्योंकि पार्टी ने मुझ पर भरोसा दिखाया और इस काबिल समझा. उन्होंने कहा कि केरल की राजनीति के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है. सदानंदन ने कहा कि पार्टी का विकसित केरल और विकसित भारत का नारा बुलंद करने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे. इसके आगे उन्होंने कहा कि केरल में राजनीतिक विरोधियों ने हमारे साथ काफी अत्याचार किए है. इन लोगों ने केरल की दुर्गति कर दी है. उन्होंने कहा कि कन्नूर जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए अपना जीवन तक समर्पित कर दिया है. मेरा कर्तव्य है कि मैं उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाऊं.

प्रधानमंत्री मोदी ने सदानंदन को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने सदानंदन मास्टर की सराहना करते हुए कहा कि उनका जीवन साहस और अन्याय के आगे न झुकने की भावना का प्रतीक है. मोदी ने कहा कि हिंसा और धमकी राष्ट्र के विकास के प्रति उनके जज्बे को रोक नहीं सकी. एक शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी उनके प्रयास सराहनीय हैं. मोदी ने कहा कि युवा सशक्तीकरण के प्रति उनकी गहरी आस्था है. पीएम ने सदानंदन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दी.