Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत की रफ्तार देख अमेरिका और चीन हवा टाइट, रॉकेट की तरह भाग रहा देश UPI पेमेंट में शुरुआत से अब तक आए कितने अपडेट? कैसे लोगों की जिंदगी बनी आसान शेषनाग, वासुकी या तक्षक; सबसे ज्यादा शक्तिशाली नाग किसे माना गया है? Dewy या Matte… स्किन टाइप के मुताबिक, कौन सा मेकअप आप पर करेगा सूट, यहां जानें पंजाब के मौसम को लेकर नई भविष्यवाणी, इन तारीखों में होगी भारी बारिश पंजाबियों को CM Mann का बड़ा तोहफा, सुनामी को लेकर कही बड़ी बात पंजाब में नदी में तैरता मिला शव, फैली सनसनी पंजाब में बसों की हड़ताल को लेकर आई नई Update, 4 अगस्त से... पंजाब में गुरुवार को छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-दफ्तर पंजाब में लग गई नई पाबंदी! सुबह 7 बजे के बाद...

गाजियाबाद कोर्ट में खराब हुई लिफ्ट, लोगों की अटकी सांसें; वकीलों ने किया रेस्क्यू

गाजियाबाद जिला कोर्ट परिसर में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट में लगी एक लिफ्ट अचानक खराब हो गई. इस लिफ्ट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे. जिनमें अधिवक्ता, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे. ये सभी लोग कोर्ट में अपने मामलों की पैरवी करने आए थे. लिफ्ट के फंसने के बाद कई लोगों को घबराहत होने लगी. जब बाहर मौजूद लोगों को इस बात का पता चला तो वकीलों ने लिफ्ट का दरवाजा आधा खोला और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला.

यह घटना कोर्ट की पुरानी बिल्डिंग में लगी लिफ्ट में हुई है. इस लिफ्ट का इस्तेमाल रोजाना कोर्ट में मौजूद वकील और आम लोग करते हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लिफ्ट अचानक बीच में फंस गई और अंदर मौजूद लोग गर्मी और घुटन से परेशान हो उठे. लिफ्ट में एक महिला को सांस लेने में गंभीर दिक्कत होने लगी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. महिला की आंखों में डर और आंसू साफ दिखाई दे रहे थे.

वकीलों ने किया रेस्क्यू

बाहर मौजूद लोगों को जब लिफ्ट के फंसने की जानकारी मिली तो मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने बिना समय बर्बाद किए लिफ्ट के दरवाजे को हाथों से खोलने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद दरवाजा थोड़ा खुला गया और फंसे लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला गया. इस घटना ने जिला कोर्ट की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कोर्ट परिसर में आई इस तकनीकी खराबी ने न केवल लोगों की जान जोखिम में डाली बल्कि न्याय प्रक्रिया को भी प्रभावित किया.

घटना की होगी जांच

घटना के बाद बार काउंसिल की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि लिफ्ट के खराब होने के कारणों की जांच की जाएगी. यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभी तक प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है कि लिफ्ट की नियमित जांच कब की गई थी और उसमें किस स्तर की मेंटेनेंस की गई थी.