Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

कानपुर में CM योगी की सुरक्षा में चूक, गलत हेलीपैड पर लैंड हुआ हेलिकॉप्टर; अधिकारियों के फूले हाथ-पांव

कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान एक बड़ी चूक सामने आई है. सीएम योगी का हेलिकॉप्टर उस हेलिपैड पर उतार दिया गया, जो उनके लिए आरक्षित नहीं था. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, ऐसा इसलिए हुए क्योंकि एक ही परिसर में कई हेलीपैड बनाए गए है. ऐसे में शायद पायलट को कन्फ्यूजन हुआ होगा और उसने हेलीकॉप्टर दूसरे हेलीपैड पर उतार दिया. यह घटना उस समय हुई, जब सीएम योगी, पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए कानपुर पहुंचे थे.

सूत्रों के अनुसार, सीएसए यूनिवर्सिटी मैदान में कुल पांच हेलीपैड बनाए गए हैं. मैदान के तीन सेक्शन हैं, जिसमें दो सेक्शन में दो दो हेलीपैड और एक सेक्शन में एक हेलीपैड बनाया गया है. पहला हेलिपैड प्रधानमंत्री मोदी के लिए और दूसरा मुख्यमंत्री व अन्य वीआईपी के लिए निर्धारित था. बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे सीएम योगी लखनऊ से हेलिकॉप्टर द्वारा कानपुर पहुंचे. उनका हेलिकॉप्टर चार नंबर हेलीपैड पर उतरना था, लेकिन पायलट ने चूकवश हेलिकॉप्टर को दूसरे नंबर पर उतार दिया. उस समय वहां एयरफोर्स का लैंडिंग ट्रायल चल रहा था.

CM योगी की सुरक्षा में कैसे हुई चूक?

इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया. अधिकारी जो सीएम का स्वागत करने दूसरे हेलिपैड पर मौजूद थे, उन्हें तुरंत दूसरे हेलिपैड पर दौड़कर पहुंचना पड़ा. वहां सीएम योगी का औपचारिक स्वागत किया गया. हालांकि यह चूक कैसे हुई, इसका अभी तक कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है. यह पहली बार नहीं है, जब सीएम योगी के हेलिकॉप्टर को लेकर कोई समस्या सामने आई हो. इससे पहले 20 अप्रैल को भी तेज हवाओं के कारण उनका हेलिकॉप्टर अस्थिर हो गया था.

30 मई को कानपुर दौरे पर आ रहे PM मोदी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर दौरे पर आ रहे हैं. वे पावर प्लांट और मेट्रो विस्तार परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. सीएम योगी इसी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कानपुर पहुंचे थे. उन्होंने सीएसए ग्राउंड में होने वाली जनसभा स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रैफिक, सफाई और पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त हो, ताकि जनसभा में शामिल होने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.