मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में आज यानी बुधवार को दिन भर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है. इसके साथ ही एनसीआर के इलाकों में भी हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने का अनुमान है. बीते मंगलवार को दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश देखने को मिला था. जिसके चलते दिल्ली और एनसीआर के लोगों को उमस भरी गर्मी और धूप से राहत मिली.
मंगलवार को हुई लगातार बारिश के चलते दिल्ली के न्यूनतम तापमान में भी एक से लेकर दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो बीते दिन से कम है. इसके साथ ही आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है