इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी, जिनकी मेघालय में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके सहयोगियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी, उनके परिवार ने गुरुवार को सोहरा स्थित त्रासदी स्थल पर पूजा-अर्चना की. यह अनुष्ठान सोहरा में वेइसाडोंग जलप्रपात के पास एक दूरस्थ पार्किंग क्षेत्र में किया गया, जहां 23 मई को यह घटना घटी थी.
राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन उस स्थल के पास आए और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सभी धार्मिक अनुष्ठान और प्रार्थनाएं कीं.