उत्तर प्रदेश के कानपुर की किदवई नगर पुलिस ने एटीएम की कैश रीसायकल मशीन (सीआरएम ) से छेड़छाड़ कर 1 करोड़ 39 लाख रुपए गायब करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 21 मार्च से 24 अप्रैल के बीच किदवई नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम की सीआरएम मशीन से छेड़छाड़ करके यह रुपए पार किए गए थे.
इसकी रिपोर्ट बैंक में नगदी जमा करने वाली हिताची कंपनी के मैनेजर घनश्याम ओमर ने थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने अपनी जांच में एटीएम की फुटेज से आरोपियों की पहचान की और उनको गिरफ्तार किया. डीपी साउथ दीपेंद्र चौधरी ने आरोपियों की गिरफ्तारी और रिकवरी के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिये मकसूदाबाद का रहने वाला दीपक जायसवाल पुलिस के हाथ लगा.