Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट कलियुग के श्रवण कुमार... बूढ़े माता-पिता को खाट पर बैठाकर 20 km पैदल चले बेटे, भगवान कोटेश्वर का करा... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम MP का लाल लेह में शहीद, अंतिम विदाई में उमड़ा हुजूम, फूट-फूट कर रोई मां... ASI का फंदे से लटका मिला शव, सुसाइड से पहले वीडियो में बताई हैरान कर देने वाली वजह

जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने रिकी पॉन्टिंग से आखिर पूछ ही लिया, मिल गया इस बड़े सवाल का जवाब

इंग्लैंड में टीम इंडिया का कारवां अब मैनचेस्टर पहुंच चुका है, जहां 23 जुलाई से टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जाना है. मगर उससे पहले वो सवाल जिसका जवाब सारी दुनिया रिकी पॉन्टिंग से जानना चाहती थी, आखिरकार उसे जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने उनसे पूछ ही लिया. ये सवाल टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल से जुड़ा था. शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान अपने आक्रामक तेवर को लेकर चर्चा में रहे थे, जिसके बाद उनकी तुलना विराट के साथ साथ रिकी पॉन्टिंग से भी होती थी. अब लोगों को तो जो कहना था, सो उन्होंने कहा. लेकिन अब खुद रिकी पॉन्टिंग ने उसका जवाब दिया है.

शुभमन गिल को लेकर हुआ पॉन्टिंग से सवाल

बुमराह की पत्नी और आईसीसी की प्रजेन्टर संजना गणेशन ने रिकी पॉन्टिंग को बताया कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान बतौर कप्तान शुभमन गिल का अप्रोच काफी चर्चा में रहा था. वो काफी एग्रेसिव नजर आए थे. बतौर कप्तान शुभमन के उस नए अवतार के बारे में आपका क्या ख्याल है? क्या आपको भी हैरानी हुई? शुभमन गिल के अप्रोच की भले ही कुछ लोग निंदा करते दिखे हों. मगर जब बारी रिकी पॉन्टिंग की आई, तो वो उन्हें डिफेंड करते हुए दिखे.

शुभमन ने जो किया वो टीम हित में- पॉन्टिंग

ICC ने संजना गणेशन और रिकी पॉन्टिंग के बीच हुई इस बातचीत की एक क्लिप शेयर की है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ये कहते दिख रहे हैं कि शुभमन ने जो किया वो एक कप्तान का अपनी टीम के लिए लिया स्टैंड था. पॉन्टिंग के मुताबिक शुभमन वैसा कर ये बताना चाहते थे कि ये मेरी टीम है और यही हमारे खेलने का तरीका है. तो कुल मिलाकर गिल अपनी टीम को बैक करना चाहते थे.

रिकी पॉन्टिंग भी एग्रेसिव कप्तानों में रहे हैं. यही वजह है कि इस वीडियो में जवाब से पहले उनके एग्रेसिव अंदाज के कुछ लम्हें भी दिखाए गए हैं. और, जब लॉर्ड्स में दिखाए शुभमन गिल का एग्रेसन की तुलना रिकी पॉन्टिंग से होने लगी, तो उनका जवाब देना तो बनता था, कि आखिर वो क्या सोचते हैं.

आगे भी होगी स्लेजिंग- सिराज

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच शब्दों के काफी तीखे बाण चलते हुए दिखे थे. स्लेजिंग जोरों पर थी. मोहम्मद सिराज ने मैनचेस्टर में किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कह दिया है कि चौथे टेस्ट में भी वो चीजें कमने वाली नहीं हैं. सिराज ने कहा कि कुछ भी प्री-प्लान नहीं होता. वो बस उस पल में हो जाता है. अगर कोई बल्लेबाज अच्छी बैटिंग कर रहा है तो उसे डिस्टर्ब करने के लिए ऐसा करना होता है. कभी ये काम करता है और कभी नहीं.