Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कारगिल से ऑपरेशन सिंदूर तक, भारत की सैन्य शक्ति के दो दशक जम्मू-कश्मीर के डोडा में आया भूकंप,4.1 की रही तीव्रता 25 साल की लड़की… वायरल वीडियो पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दी सफाई, माफी भी मांगी प्लेन में मरने वाले को 1 करोड़-स्कूल में बच्चे के मरने पर 10 लाख… झालावाड़ हादसे पर पूर्व मंत्री के ... शादी के एक महीने बाद पत्नी ने कर दी ऐसी डिमांड, पति बन गया चेन स्नैचर; 15 दिन में चार बार वारदात; कै... कारोबारी की बाइक में रखा हथियार, फिर पुलिस को दे दी सूचना, अपने ही पार्टनर को कैसे फंसाया? OBC परिवार की बेटियों को बड़ा तोहफा, शादी में मिलेंगे इतने रुपये, योगी सरकार ला रही प्रस्ताव बाप, बेटी-बेटा और दादी ने खाया जहर… चारों की मौत; सागर में सामूहिक सुसाइड से हड़कंप गिट्टी खदान में युवक को लेकर गए, फिर जमकर पिलाई शराब… दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, मौत अहमदाबाद: स्कूल की बालकनी में चाबी का छल्ला घुमाते हुए जा रही थी 10वीं की छात्रा, अचानक चौथी मंजिल स...

जसप्रीत बुमराह की पांच नाकामी पड़ी टीम इंडिया को भारी, इंग्लैंड में हो गया भारी नुकसान

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय फैंस को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी. उन्होंने अभी तक तीन मैच में 24.08 के औसत से 12 विकेट झटके हैं और वो इस टेस्ट सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. हालांकि नई गेंद से वो इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे हैं. किसी भी गेंदबाज के लिए ये बेहद जरूरी है कि वो नई गेंद से विरोधी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करे और उनका विकेट ले. हालांकि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में ऐसा नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अभी तक इस टेस्ट सीरीज में 7 बार नई गेंद से शुरुआत की है. इसमें से 5 बार वो कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं.

बुमराह नई गेंद से फ्लॉप रहे

जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में नई गेंद से 39 ओवर गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 130 रन खर्च किए हैं और केवल चार विकेट ही हासिल किए हैं.इसका मतलब ये है कि 12 विकेट में उन्होंने नई गेंद से सिर्फ चार ही विकेट लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे, जबकि दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया. लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह ने वापसी की और पहली पारी में 5 विकेट लिए. इसी टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने दो विकेट झटके. उनकी इसी खराब गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अहम साझेदारी की.

इंग्लैंड में बुमराह का प्रदर्शन

बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 12 टेस्ट मैच में 25.73 के औसत से 49 विकेट लिए हैं. मैनचेस्टर टेस्ट जीतना टीम इंडिया के लिए बहुत ही जरूरी है और खेल के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. इस दौरान अगर वो एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो इतिहास रच सकते हैं.बुमराह अगर मैनचेस्टर टेस्ट में एक भी विकेट झटक लेते हैं तो वो इंग्लैंड में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे. इसके साथ ही बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ उसकी ही जमीन पर इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन जाएंगे.

बुमराह रच सकते हैं इतिहास

बुमराह के नाम अभी तक इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 12 टेस्ट मैच में कुल 49 विकेट हैं. वो पहले ही इस मामले में दिग्गज पेसर इशांत शर्मा (48 विकेट) को पीछे छोड़ चुके हैं. अब अगर बुमराह मैनचेस्टर के बजाए ओवल में होने वाले आखिरी मैच में खेलते हैं तो वहां भी उनके पास ये रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा. मगर उनकी मौजूदा फॉर्म और सीरीज की स्थिति को देखते हुए तो टीम इंडिया को मैनचेस्टर में ही उनकी जरूरत है. बुमराह ने सीरीज के पहले और तीसरे टेस्ट में पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया था.