Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बाढ़ में पिता की मौत, मां-दादी भी लापता… कौन है 10 महीने की नीतिका, जो हिमाचल की बनी चाइल्ड ऑफ द स्ट... जवानों की बड़ी राहत, ऑपरेशन में घायलों को भी मिलेगी फुल सैलरी, प्रमोशन भी पा सकेंगे, गृह सचिव का ऐला... भारत तो भारत है, इसका अनुवाद न हो… इंडिया vs भारत पर मोहन भागवत ने समझा दिया मूलमंत्र आवारा कुत्तों से शहर परेशान, बच्चे चुका रहे कीमत… रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान हम दुश्मन नहीं, केंद्र ने क्रिकेट खेलने का फैसला अच्छा किया… महबूबा मुफ्ती का छलका पाकिस्तान प्रेम जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में सेना का ‘ऑपरेशन महादेव’, 3 आतंकियों को किया ढेर, पहलगाम हमले के हो सकते है... बंगालियों को किया जा रहा परेशान… ममता बनर्जी ने कहा- दिल्ली पुलिस ने महिला और बच्चे से की मारपीट ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले में लपेट लिया बिहार में जिन लाखों मतदाताओं के नाम सूची से हटे उनके पास अब क्या विकल्प? 1 अगस्त से कैसे जुड़वा पाएं... जिसमें फैसले लेने की क्षमता उसे ही सर्वदलीय बैठक में भेजा करें… संसद में विपक्ष का हंगामा, अखिलेश या...

जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे अगला टेस्ट मैच, ये हैं 4 वजहें

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं अब ये सबसे बड़ा सवाल बन चुका है. मैनचेस्टर में मैजिकल प्रदर्शन कर जिस तरह से टीम इंडिया ने टेस्ट मैच ड्रॉ कराया उसके बाद अब सीरीज में हार टालने के लिए शुभमन गिल की टीम के लिए ओवल टेस्ट जीतना अहम हो गया है. पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से शुरू हो रहा है और मुकाबले में जसप्रीत बुमराह का खेलना लगभग नामुमकिन है. वैसे हेड कोच गौतम गंभीर ने सभी तेज गेंदबाजों को फिट तो करार दे दिया है लेकिन इसके बावजूद बुमराह का खेलना मुश्किल है, आइए आपको बताते हैं इसकी चार वजह.

बुमराह के लिए थकाऊ रहा मैनचेस्टर टेस्ट

जसप्रीत बुमराह के लिए मैनचेस्टर टेस्ट काफी ज्यादा थकाऊ रहा. इस तेज गेंदबाज ने मैच में सिर्फ एक ओवर में गेंदबाजी जरूर की लेकिन उन्होंने कुल 33 ओवर इस मुकाबले में फेंके. बुमराह ने इसके अलावा दो दिनों तक फील्डिंग भी की. साथ ही ये मैच कुल पांच दिनों तक चला और अब अगला टेस्ट मैच सिर्फ 3 दिन बाद यानि 31 जुलाई से शुरू हो रहा है, मतलब रेस्ट करने का मौका भी नहीं है. ऐसे में कहीं ना कहीं ये बात इस ओर इशारा करती है कि वो ओवल में शायद ही नजर आएं.

बुमराह पर हावी है थकान

जसप्रीत बुमराह पर थकान काफी ज्यादा हावी है. बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में खेले जहां उन्होंने कुल 43 ओवर किए. इसके बाद ये खिलाड़ी पूरे मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान काफी ज्यादा थका हुआ नजर आया. बुमराह की गेंदबाजी में वो पैनापन नजर नहीं आया जिसके लिए वो जाने जाते हैं. बुमराह ने मैनचेस्टर टेस्ट में 33 ओवर में 112 रन लुटा दिए. अपने टेस्ट करियर में पहली बार बुमराह ने 100 से ज्यादा रन दिए. बड़ी बात ये है कि उन्होंने पूरे टेस्ट मैच में ना के बराबर 140 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की.

बुमराह पर बड़ी चोट का खतरा

मैनचेस्टर और ओवल टेस्ट के बीच बहुत ही कम दिनों का अंतर है. बुमराह लगातार दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं. ऐसे में अगर ये खिलाड़ी पांचवां टेस्ट खेला तो उसपर बड़ी चोट का खतरा है. बुमराह पहले ही लोअर बैक की चोट से दो बार जूझ चुके हैं, अगर उन्होंने अपनी बॉडी पर ज्यादा जोर डाला तो उन्हें दोबारा ऐसी ही बड़ी चोट लग सकती है. आने वाले समय में टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है जिसमें भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होगी, ये मैच और टूर्नामेंट टीम के लिए अहम रहेगा, ऐसे में बुमराह को ओवल टेस्ट में उतारने का जोखिम शायद ही लिया जाएगा.

करियर लंबा रखना है तो…

जसप्रीत बुमराह जब मैनचेस्टर में गेंदबाजी कर रहे थे तो पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने यहां तक कह दिया था कि इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर यहीं पर खत्म हो सकता है. कैफ की ये बात लोगों को हजम नहीं हुई लेकिन उनका ये डर कहीं ना कहीं सच भी है. वो इसलिए क्योंकि बुमराह को लगातार तीन टेस्ट मैच खिलाने से उनके करियर पर जाहिर तौर पर असर डालेगा. ऐसे में अगर बुमराह को करियर लंबा करना है तो इस खिलाड़ी को ओवल में आराम देना ही होगा.