Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बांग्लादेश एयरफोर्स का FT-7BGI फाइटर जेट क्रैश, ढाका में कॉलेज पर गिरा, कई छात्रों की मौत की आशंका पहलगाम हमला इंटेलीजेंस फेल्योर… राज्यसभा में बोले खरगे, नड्डा का जवाब- ऑपरेशन सिंदूर जैसा ऑपरेशन आज ... बाढ़ से मची तबाही! शहर का Main रास्तों से टूटा संपर्क, मुश्किल में फंसे लोग पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासेः लुधियाना फायरिंग में कैलिफ़ोर्निया के गैंगस्टर का हाथ पंजाब के इस गांव में फैली बीमारी, 1 की मौत, दर्जनों लोग बीमार CM भगवंत मान आज देने जा रहे बड़ी सौगात, अपने हाथों बाटेंगे करोड़ों रुपये Punjab में चली ताबड़तोड़ गोलियां! बीच रास्ते घेर दिया वारदात को अंजाम पंजाब में इंसानियत फिर शर्मसार, इस हाल में मिला नवजात... फैली सनसनी पंजाब में बढ़ रही इस बीमारी के मरीजों की संख्या, लोगों से सावधान रहने की अपील खेलते-खेलते 5 साल के मासूम की गई जान, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

जालंधर वासियों को मिलने जा रहा कुछ खास, छप्पड़ पर बनेगा…

जालंधर : शहर में 100 मरले क्षेत्र में जल्द ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा। भाई दित्त सिंह नगर में स्थित छप्पर का जल्द ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नगर निगम ने इसके लिए डिजाइन तैयार कर लिया है। योजना के तहत छप्पर को आरसीसी लेंटर से ढंका जाएगा, जिससे नीचे बारिश का पानी संग्रहित होगा। ऊपर के हिस्से को आकर्षक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा जिसमें लाइटें, बैठने के लिए कुर्सियां, ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले और हरियाली की व्यवस्था होगी।

इस सौंदर्यीकरण से लगभग 20 हजार स्थानीय निवासियों को लाभ होगा। लोग यहां सैर, योगा और व्यायाम जैसी गतिविधियां कर सकेंगे। बता दें कि, यह इलाका लंबे समय से बारिश के बाद गंदे पानी के जमाव और मच्छरों के कारण परेशान रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है। छप्पर से उठने वाली दुर्गंध और नियमित गंदगी की समस्या से भाई दित्त सिंह नगर, ढञ मोहल्ला, इंद्रप्रस्थ मोहल्ला और बाग कर्म बख्श के लोग विशेष रूप से प्रभावित हैं।

स्थानीय लोगों ने पहले भी नगर निगम के अधिकारियों, कमिश्नर गौतम जैन और आप पार्टी के हलका प्रभारी दिनेश ढल्ल से शिकायत की थी। अब निगम ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए सौंदर्यीकरण की दिशा में कदम बढ़ाया है। जानकारी के मुताबिक, अगले महीने इसके लिए एस्टीमेट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सौंदर्यीकरण से गंदे पानी और मच्छरों की समस्या से राहत मिलेगी। पार्क बनने से कॉलोनी की सुंदरता बढ़ेगी और लोग बेहतर जीवनशैली का आनंद ले सकेंगे। बुजुर्गों का कहना है कि अब उन्हें सैर के लिए दूर प्रताप बाग नहीं जाना पड़ेगा। युवाओं और बच्चों के लिए ओपन जिम और झूले अतिरिक्त आकर्षण होंगे। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद भाई दित्त सिंह नगर एक मॉडल कॉलोनी का रूप ले सकता है, जिससे स्थानीय लोगों को स्वच्छ और सुंदर वातावरण की सौगात मिलेगी।