Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ... घर के बाहर से लापता हुई मासूम बच्ची, महिला कोतवाल ने परिजनों से कहा- यमुना नदी में ढूंढ लो, मिल जाएग... मामा ने भांजी से ही की शादी, अनाथ हो गई तो घर लाया था; फिर उसी से कर बैठा इश्क ED क्यों बन रही राजनीतिक हथियार…सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी को लेकर फिर उठाए सवाल कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बर्थडे पर प्रियंका गांधी ने बनाया शुगर फ्री खजूर केक, ऐसे मना जश्न ‘भूखे रहने से तो मरना ठीक…’ तड़पते मां-बाप ने गंगा में लगाई छलांग, बेटों ने कई दिन से नहीं दिया था ख... बंगाली विरोधी, अबकी बार खाड़ी में फेंकेंगे… ममता-अभिषेक ने क्या-क्या कह बीजेपी को कोसा नैना देवी मंदिर में लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े और बैंड बजाने पर लगा बैन… जानें क्या है कारण? दुकानदार के सामने युवक ने चाकू से फाड़ दिया 32 हजार का लहंगा और दे डाली धमकी… मच गया बवाल ‘तेरी बीवी मेरी गर्लफ्रेंड है…’ बॉयफ्रेंड ने खुद पति को बताया, फिर दोनों ने मिलकर महिला और 3 बच्चों ...

घर के बाहर से लापता हुई मासूम बच्ची, महिला कोतवाल ने परिजनों से कहा- यमुना नदी में ढूंढ लो, मिल जाएगी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक मासूम बच्ची घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गई. परिजनों की शिकायत को शुरुआती तौर पर गंभीरता से न लेने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश के लिए प्रशासन ने अब एनडीआरएफ की टीम भी यमुना नदी में लगा दी है. बच्ची की तलाश की जा रही है.

कौशांबी कोतवाली क्षेत्र के हिसामबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चार साल की दिवंशी नाम की बच्ची अपने घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई. बच्ची के पिता मुकेश जब नींद से जागे तो उन्होंने बच्ची को घर में न पाकर खोजबीन शुरू की. काफी ढूंढने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिल सका तो परेशान होकर पिता कोतवाली जा ही रहे थे कि रास्ते में उन्हें पुलिस की टीम मिल गई. जब उन्होंने अपनी आपबीती बताई तो पुलिस ने अनसुनी करते हुए सिर्फ इतना कहा कि बच्ची यमुना में डूब गई होगी, जाकर तलाश करो.

पीड़ित पिता ने की शिकायत

पीड़ित पिता ने इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार से मिल कर की है. जैसे ही इस मामले की जानकारी एसपी राजेश सिंह को हुई तो उन्होंने फौरन एक्शन लेने के आदेश दिए और बच्ची की गुमशुदगी की एफआईआर भी दर्ज कराई. यमुना में भी गोताखोरों को सर्च ऑपरेशन के लिए उतारा गया है. पुलिस की लापरवाही सामने आने पर कोतवाल उर्मिला सिंह को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने उर्मिला सिंह को निलंबित करने के बाद के के यादव को चार्ज सौंपकर बच्ची की तलाश में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. केके यादव ने कार्यभार संभालते ही प्रयागराज से एनडीआरएफ की टीम और स्टीमर भी मौके पर मंगवाए. साथ ही गांव में संभावित ठिकानों पर भी एक टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है.

बच्ची को तलाशने में जुटी पुलिस

कौशांबी पुलिस की लापरवाही ने एक पिता की उम्मीदों को झकझोर कर रख दिया है. हालांकि अब प्रशासन हरसंभव प्रयास में जुटा है कि बच्ची को जल्द से जल्द तलाशा जा सके. अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की है. लोगों से मिलकर उन्होंने बच्चों के बारे में जानकारी इकट्ठा की है. सोशल मीडिया पर बच्ची की फोटो की जा रही है. पुलिस ने दावा किया कि वह बच्ची को जल्द ही रेस्क्यू कर लेंगे.