घर के बाहर से लापता हुई मासूम बच्ची, महिला कोतवाल ने परिजनों से कहा- यमुना नदी में ढूंढ लो, मिल जाएगी
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक मासूम बच्ची घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गई. परिजनों की शिकायत को शुरुआती तौर पर गंभीरता से न लेने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश के लिए प्रशासन ने अब एनडीआरएफ की टीम भी यमुना नदी में लगा दी है. बच्ची की तलाश की जा रही है.
कौशांबी कोतवाली क्षेत्र के हिसामबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चार साल की दिवंशी नाम की बच्ची अपने घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई. बच्ची के पिता मुकेश जब नींद से जागे तो उन्होंने बच्ची को घर में न पाकर खोजबीन शुरू की. काफी ढूंढने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिल सका तो परेशान होकर पिता कोतवाली जा ही रहे थे कि रास्ते में उन्हें पुलिस की टीम मिल गई. जब उन्होंने अपनी आपबीती बताई तो पुलिस ने अनसुनी करते हुए सिर्फ इतना कहा कि बच्ची यमुना में डूब गई होगी, जाकर तलाश करो.