Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ... घर के बाहर से लापता हुई मासूम बच्ची, महिला कोतवाल ने परिजनों से कहा- यमुना नदी में ढूंढ लो, मिल जाएग... मामा ने भांजी से ही की शादी, अनाथ हो गई तो घर लाया था; फिर उसी से कर बैठा इश्क ED क्यों बन रही राजनीतिक हथियार…सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसी को लेकर फिर उठाए सवाल कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बर्थडे पर प्रियंका गांधी ने बनाया शुगर फ्री खजूर केक, ऐसे मना जश्न ‘भूखे रहने से तो मरना ठीक…’ तड़पते मां-बाप ने गंगा में लगाई छलांग, बेटों ने कई दिन से नहीं दिया था ख... बंगाली विरोधी, अबकी बार खाड़ी में फेंकेंगे… ममता-अभिषेक ने क्या-क्या कह बीजेपी को कोसा नैना देवी मंदिर में लाउडस्पीकर, ढोल-नगाड़े और बैंड बजाने पर लगा बैन… जानें क्या है कारण? दुकानदार के सामने युवक ने चाकू से फाड़ दिया 32 हजार का लहंगा और दे डाली धमकी… मच गया बवाल ‘तेरी बीवी मेरी गर्लफ्रेंड है…’ बॉयफ्रेंड ने खुद पति को बताया, फिर दोनों ने मिलकर महिला और 3 बच्चों ...

भारत इंटरनेट स्पीड में दुनिया के टॉप 30 में शामिल, अमेरिका-चीन को दे रहा टक्कर

भारत की डिजिटल दुनिया अब पहले से कहीं ज्यादा तेज और स्मार्ट हो गई है. इंटरनेट की दुनिया में भारत अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत अब एवरेज इंटरनेट स्पीड में दुनिया में 26वें नंबर पर पहुंच गया है. ये वही भारत है जो सितंबर 2022 में 119वें नंबर पर था. ये बड़ा बदलाव 5G टेक्नोलॉजी के आने के बाद हुआ है.

5G ने बदला भारत के इंटरनेट का चेहरा

5G नेटवर्क लॉन्च होने के बाद देशभर में इंटरनेट स्पीड में काफी सुधार हुआ है. अप्रैल से जून 2025 के बीच भारत की एवरेज डाउनलोड स्पीड 136.53 Mbps रही है. वहीं अमेरिका 176.75 Mbps के साथ 13वें और चीन 207.98 Mbps के साथ 8वें नंबर पर है. सिर्फ 2 साल में 93 नंबर का सुधार दिखाता है कि भारत ने 5G कनेक्टिविटी के मामले में दुनिया को चौंका दिया है.

डेटा खर्च में भी भारत नंबर वन

एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पर पर्सन डेटा यूज दुनिया में सबसे ज्यादा है. भारत में एक यूजर मंथली 32 GB डेटा यूज कर रहा है. चीन में 29 GB और अमेरिका में 22 GB डेटा का यूज हो रहा है.

Ookla के इंडस्ट्री एनालिस्ट अफंडी जोहान के मुताबिक, भारत में अक्टूबर 2022 में 5G शुरू हुआ और तभी से डिजिटल कनेक्टिविटी का लेवल पूरी तरह बदल गया है.

5G टावरों की बाढ़

ईवाई (EY) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 57 प्रतिशत टेलीकॉम टावर अब 5G हैं. मार्च 2025 तक 32.6 करोड़ 5G यूजर हो चुके हैं. 5G यूजर्स अब देश के कुल वायरलेस यूजर्स का 28 प्रतिशत हैं. एक 5G यूजर हर महीने एवरेज 40 GB डेटा का इस्तेमाल करता है.

स्मार्टफोन और UPI से मिला डिजिटल बूस्ट

भारत में आज करीब 60 करोड़ स्मार्टफोन यूजर हैं. भारतीय यूजर्स डेली फोन पर एवरेज 4.9 घंटे बिताते हैं. 2024 में भारत ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 1.1 ट्रिलियन घंटे बिताए गए. ये आंकड़ा दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा है. UPI के जरिए 46 करोड़ लोग और 6.5 करोड़ बिजनेस मेन हर दिन डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं.