Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
भारत पर बुरी नजर डाली तो आंख फोड़ देंगे… अनुराग ठाकुर का पाकिस्तान को चेतावनी आधी रात को सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश करने वाली लड़की कौन? जानकर हैरान रह जाएंगे आप ‘प्लीज! 3 बच्चों की मां को मत बनाओ मेरी बीवी…’, चीखता-चिल्लाता रहा दूल्हा, ‘सुहागरात’ ऐसे पड़ी भारी आंधी@80, ताबड़तोड़ गिरे ओले और 2 की मौत… दिल्ली-NCR में मौसम का कहर ‘सरकारी जॉब करो, तब करूंगी शादी’… गर्लफ्रेंड ने रख दी ऐसी शर्त, बॉयफ्रेंड ने कहा- फिर तो तुम्हें मरन... UP में आंधी-बारिश से भारी तबाही, 19 लोगों की गई जान; इन जिलों में अलर्ट जारी अरे सरकार जमीन तो ले लो… 60 साल पहले स्कूल के लिए दान में मिली थी, अब मालिक के वारिसों ने जड़ दिया त... एक पंडाल में 2 धर्मों की शादी, बारिश से मंडप में भरा पानी; मुस्लिम परिवार ने शामियाने में कराया विवा... राजस्थान बोर्ड 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, लड़के हुए पीछे, यहां चेक कर पूरा रिजल्ट DJ बंद कराया, बग्गी से खींचा… बोले- दोबारा बैठे तो गोली मार देंगे, मथुरा में दलित दूल्हे संग बदसलूकी

UP में आंधी-बारिश से भारी तबाही, 19 लोगों की गई जान; इन जिलों में अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में बुधवार को बिगड़े मौसम ने 19 लोगों की जान ले ली, जबकि कई लोग घायल हो गए. हालांकि, आंधी और बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. प्रदेश के 39 जिलों में मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. तेज आंधी और बारिश से कई पेड़ों, होर्डिंग्स और आकाशीय बिजली गिरने की भी घटना सामने आई है.गोरखपुर में बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई. वहीं, उसकी मां बुरी तरह से झुलस गई.

बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिस का असर देखा गया. मौसम विभाग के अनुसार, आंधी के दौरान हवाएं 80 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से चल रही थी. बीते कई दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही थी, जिसके चलते लोगों का सड़कों पर निकलना तक मुश्किल हो गया था. बुधवार रात तेज आंधी-पानी आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.इस दौरान जान-माल का काफी नुकसान भी हुआ है. पूरे यूपी में आंधी और बारिश के दौरान करीब 19 लोगों की मौत हो गई. कुशीनगर में एक आम का पेड़ गिरने से भाई बहन दब गए, जब तक उन्हें निकाला जाता, उन्होंने दम तोड़ दिया था.

लखीमपुर में दीवार और टिन शेड गिरने से तीन की मौत

वहीं, कुशीगनर के ही रामकोला में आंधी की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. साथ ही लखीमपुर में तेज आंधी से दीवार और टिन शेड गिर गई, जिसमें दबने से पिता-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पलिया, मझगईं और बिजुआ क्षेत्र में पेड़ गिरने से रास्ते बाधित हो गए थे. गाजियाबाद में भी आंधी से 50 से अधिक स्थानों पर पेड़ गिर गए. यहां तीन लोगों की मौत हो गई. इसी तरह सहारनपुर में बारिश और ओलावृष्टि के बीच बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक बुरी से झुलस गया.

सड़क पर पेड़ गिरने से हादसा

अलीगढ़ में एक और मेरठ में दो व्यक्तियों की आंधी की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, सोनभद्र में बिजली गिरने से एक बच्ची समेत दो लोगों की जान चली गई. वहीं, बताया जा रहा है कि लू लगने से झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में एक युवक की मौत हो गई. उधर, बिजनौर में भी आंधी से गिरे पेड़ से टकराकर बाइक सवार सुरेंद्र सिंह पुष्पेंद्र की मौत हो गई, जो कि बागपत जिले के रहने वाले थे.

मथुरा में भी आंधी पानी ने खूब तबाही मचाई. कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था ठप हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाए और घायलों का समुचित इलाज कराया जाए.