Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?

प्रेम प्रसंग में देवरानी और जेठानी घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर हो गईं रफूचक्कर, पति थाने में लगा रहे गुहार

डबरा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में दो युवकों के प्रेम प्रसंग में पड़ी देवरानी और जेठानी एक साथ घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर फरार हो गई हैं। अब उनके पति थाने में अपनी पत्नियों को तलाशने की गुहार लेकर पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। मामला डबरा के वार्ड क्रमांक 4 खेरी मोहल्ले का है जहां से देवरानी जेठानी 28 जून 2025 से घर से गायब हैं, जेठानी के पति संतोष कुशवाहा ने बताया कि वह दोनों भाई मजदूरी करने जाते थे कब उनकी पत्नियों का प्रेम प्रसंग जुड़ गया यह उन्हें नहीं पता उनके बेटे ने जरूर उनकी पत्नी और बहू को दो युवकों से बात करते हुए देखा था।

तब उन्होंने बेटे को भी धमकाया के तूने घर पर किसी को बताया तो हम तुझे मारेंगे इसके डर से बेटे ने कुछ नहीं बताया जब 28 तारीख को संतोष की पत्नी और उसके छोटे भाई की पत्नी घर से गायब हो गई तब उनके बेटे ने उन्हें यह बात बताई है। संतोष ने डबरा पिछोर के रहने वाले दो युवकों पर अपनी पत्नी और भाई की पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है जिनके नाम छोटू कुशवाहा और अंश कुशवाहा बताए जा रहे हैं। वहीं पर संतोष ने यह भी बताया कि वो और उसका भाई भूपेंद्र कुशवाहा दोनों सुबह से ही मजदूरी करने चले जाते थे और शाम को घर आते थे। इसी बीच छोटू कुशवाहा उनके घर पर आता था, वहीं उसकी पत्नी और उसके भाई की पत्नी को भगा कर ले गया है।

छोटी बहू अपने एक छोटे बच्चे को भी अपने साथ लेकर गई है। घर पर रखे जेवर और नगदी भी संतोष की पत्नी और उसके भाई की पत्नी लेकर गायब हो गई है। तो वहीं अब इस पूरे मामले में डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना है कि फरियादी युवक की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है और महिला किन हालातों में घर से गायब हुई है इसकी विवेचना भी की जा रही है।