कांवड़ यात्रा के दौरान हो रही मारपीट की घटनाओं और दुर्घटनाओं के मद्देनजर अब यूपी पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. सहारनपुर रेंज के डीआईजी अभिषेक सिंह ने कांवड़ यात्रा को लेकर बने नियमों का सख्ती से पालन करवाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. डाक कांवड़ को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.
सहारनपुर, शामली, और मुजफ्फरनगर की ओर से कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों के लाठी-डंडे, त्रिशूल और हॉकी स्टिक लेकर चलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा बिना साइलेंसर की बाइक भी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है. सहारनपुर रेंज के डीआईजी अभिषेक सिंह ने रेंज के अधिकारियों से निर्देशों कांवड़ यात्रियों से कड़ाई से पालन कराने को कहा है.