Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
एक कवर देती तो दूसरी गायब कर देती सामान…एक पति की दो पत्नियां, दोनों ही शातिर चोर, गजब है इनकी कहानी पुलिस कस्टडी में की थी युवक की हत्या… कौन है शूटर शाहरुख, जिसका STF ने किया एनकाउंटर, मुख्तार अंसारी... ‘Todo pasa por algo…’ राधिका ने अपनी Insta बायो में लिखी थी अजीब लाइन, क्या है मतलब? UP-हरियाणा या पंजाब नहीं… इस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली; सर्वे में खुलासा कर्नाटक: ज्वेलरी शॉप में डकैतों ने डाला डाका, 820 ग्राम सोना लेकर फरार; CCTV में कैद अपराधी श्री हरमंदिर साहिब में भोले-भाले लोगों को बनाता था अपना निशाना, गिरफ्तार पंजाब के बिजली उपभोक्ता को जोर का झटका, Bill देखते ही चक्करों में आया परिवार शादी-विवाह से लेकर इन चीजों पर लग गई सख्त पाबंदी, जानें क्यों... जालंधर के इन इलाकों का जिम्मेदार कौन? चर्म रोग, खुजली, बुखार जैसी बीमारियां दे रहीं दस्तक! पंजाब में बड़ा हादसा, पेट्रोल पंप मालिक सहित 3 युवकों की मौत

चलती ट्रेन के बाथरूम में लड़की से किया रेप, फिर ले गया गांव; मां बोली- वापस छोड़कर आ इसे, फिर जो हुआ…

महाराष्ट्र के कल्याण से शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां कसारा और अकोला के बीच चली मेल एक्सप्रेस ट्रेन में युवती से रेप किया गया. यही नहीं, युवक बाद में युवती को अपने साथ गांव भी ले गया. जब उसकी मां ने कहा कि लड़की को वापस छोड़कर आ, तो वो उसे अकोला स्टेशन पर छोड़कर भाग गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया. फिलहाल उसे 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

पुलिस चेक कर रही है कि इस मामले में और कोई आरोपी तो नहीं, जिसने मुख्य आरोपी को मदद की हो इस अपराध को अंजाम देने में. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, गजानन चव्हाण नामक व्यक्ति ने कल्याण स्टेशन पर लड़की से दोस्ती की. फिर उससे ट्रेन के बाथरूम में रेप किया. बाद में अकोला स्थित अपने गांव में ले गया. लड़की को देख उसकी मां और पिता नाराज हो गए.

मां ने कहा- लड़की को वापस छोड़कर आ. आरोपी लड़की को फिर अकोला स्टेशन पर छोड़ वहां से भाग गया. उधर, लड़की के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने आरोपी को अकोला स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. फिर कोर्ट में पेश किया, जहां से फसे 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

पहले भी हुई ऐसी घटना

पुलिस ने बताया है कि पीड़िता के साथ इससे पहले भी एक और बलात्कार की घटना हुई थी.यह घटना लगभग आठ महीने पहले डोंबिवली में उसके घर के पास हुई थी. उस मामले की जांच मानपाड़ा पुलिस कर रही है. ओकोला पुलिस ने कहा कि आरोपी को गांव से गिरफ्तार किया गया है और इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.