हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का खतरा, 192 सड़कें ठप… मंडी जिले में सबसे ज्यादा नुकसान
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रुक-रुक हो रही बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं हो रही है. राज्य में मंडी जिला मानसून से होने वाली घटनाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन रही है. बारिश के चलते भूस्लखन के कारण सोमवार को चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर 12 घंटों तक आवागम पूरी तरह ठप रहा. इससे हाईवे के दोनों ओर गाड़यों की लंबी कतारा लग गई. लोग 12 घंटे तक भूखे प्यासे रास्ता खुलने का इंतजार करते रहे. फिलहाल लोक निर्माण विभाग ने हाईवे पर आवागमन बहाल कर दिया है.
मंडी प्रशासन ने सावधानी के साथ गाड़ी चलाने को कहा है. उन्होंने बताया की भूस्खलन का खतरा अभी भी बना हुआ. जिला प्रशासन हाईवे पर भूस्खलन के चलते बीच-बीच में गाडियों को रोक रही है, ताकि कोई अनहोनी न हो. मनाली-रोहतांग की तरफ जाने वाले टूरिस्ट भी जाम में फंस रहे है. बताया जा रहा लैंड स्लाइड के चलते 192 सड़के पर आवागमन प्रभावित है.