दिल्ली: वसंत विहार में ऑडी कार ने 5 को कुचला, फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ाई गाड़ी; नशे में धुत था ड्राइवर
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 40 वर्षीय उत्सव शेखर के रूप में हुई है, जो दिल्ली के द्वारका इलाके का रहने वाला है. हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया. मेडिकल जांच में यह पुष्टि हो चुकी है कि हादसे के वक्त कार चला रहा युवक नशे में धुत था.
हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान लाधी (40), उनकी बेटी बिमला (8), पति साबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45) और उनकी पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है. सभी पीड़ित राजस्थान के रहने वाले हैं और फिलहाल दिल्ली में मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे. यह हादसा मंगलवार देर रात करीब 1:45 बजे शिवा कैंप के सामने हुआ.