Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार

दिल्ली: वसंत विहार में ऑडी कार ने 5 को कुचला, फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ाई गाड़ी; नशे में धुत था ड्राइवर

दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 40 वर्षीय उत्सव शेखर के रूप में हुई है, जो दिल्ली के द्वारका इलाके का रहने वाला है. हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया. मेडिकल जांच में यह पुष्टि हो चुकी है कि हादसे के वक्त कार चला रहा युवक नशे में धुत था.

हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान लाधी (40), उनकी बेटी बिमला (8), पति साबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45) और उनकी पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है. सभी पीड़ित राजस्थान के रहने वाले हैं और फिलहाल दिल्ली में मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे. यह हादसा मंगलवार देर रात करीब 1:45 बजे शिवा कैंप के सामने हुआ.

कार ने पांच को रौंदा

हादसे के समय सभी पीड़ित फुटपाथ पर सो रहे थे, तभी एक सफेद रंग की ऑडी कार तेज़ गति से आई और एक के बाद एक पांचों को रौंदते हुए निकल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की स्पीड तेज थी. एक चश्मदीद ने बताया कि हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी. कार चालक नशे में दिख रहा था. कुछ देर बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने बताया कि घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद से यह जानने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना के समय और कौन-कौन वहां मौजूद था और क्या घटना में किसी और की लापरवाही भी शामिल थी.