Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

भारत-पाकिस्तान बंटवारे की लव स्टोरी ला रहे हैं इम्तियाज अली, शरवरी-वेदांग दिखेंगे साथ

इम्तियाज अली अक्सर अपनी फिल्मों के जरिए कहानियों को लोगों के सामने काफी खास तरीके से पेश करने के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर वो पीरियड ड्रामा लेकर वापस लौट रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अमर सिंह चमकीला फिल्म बनाई थी, जिसमें पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में थे. उनकी इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है. अब एक बार फि दिलजीत दोसांझ इम्तियाज अली के साथ नजर आने वाले हैं.

इम्तियाज अली की आने वाले फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है, लेकिन ये पता चला है कि ये फिल्म भारत के बंटवारे के दौरान एक कपल की लव स्टोरी को दिखाएगी. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा नसीरुद्दीन शाह, शरवरी वाघ और वेदांग रैना नजर आने वाले हैं. हाल ही में शरवरी ने अपने बर्थडे पर इस फिल्म का हिस्सा होने की बात का खुलासा किया था, साथ ही एक्ट्रेस ने इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट दिखाते हुए इम्तियाज अली को शुक्रिया भी अदा किया था.

बर्थ डे पर हुई अनाउंसमेंट

मिड डे की रिपोर्ट की मानें, तो फिल्म में वेदांग और शरवरी लवर्स के तौर पर दिखेंगे. हालांकि, अभी फिल्म के लिए एक और लीड एक्ट्रेस की तलाश जारी है. शरवरी के बर्थडे के दिन ही फिल्म की अनाउंसमेंट की गई है. इस पर एक्ट्रेस ने पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे बर्थडे पर ये अनाउंसमेंट होते देखना एक बेहतरीन सरप्राइज है. अब तक का सबसे अच्छा बर्थडे. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि इम्तियाज सर, जब से मैंने एक एक्टर बनने का सपना देखा है, तब से मुझे आपकी फिल्म में काम करने का सोचा था. इस फिल्म का हिस्सा बनाना बहुत सम्मान की बात है.

 

नहीं दिखेगा पाकिस्तान

फिल्म से जुड़े एक सोर्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू हो सकता है, जो कि 2026 के शुरुआती महीने में रिलीज हो जाएगी. साथ ही फिल्म को लेकर ये खबर भी सामने आ रही है कि फिल्म में भले ही भारत-पाकिस्तान के बंटवारे को दिखाया गया है, लेकिन पाकिस्तान की कोई भी झलक फिल्म में नहीं दिखाई जाएगी. बल्कि केवल पाकिस्तान के नाम का जिक्र किया जाएगा. ये फिल्म प्यार, मोहब्बत और दिल टूटने की कहानी को दिखाने वाला है.