Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप में चाचा चौधरी जैसे गुण… मनोज झा ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति को सदी का सबसे बड़ा झूठा क... कहां से लाते हैं ऐसे लेखक… जब सिंदूर ही उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों? संसद में जया बच्चन ... मेले से लड़कियों की किडनैपिंग का था प्लान, उठाने आए तो बच्चियों ने कर दिया हमला… ऐसे बचाई खुद की जान बाराबंकी: हाइवे किनारे मिला महिला पुलिसकर्मी का शव, चेहरे पर डाला हुआ था तेजाब… जांच में जुटी पुलिस ‘कोई छिपा हुआ कक्ष नहीं’… जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार पर ASI का बयान, बताया- जीर्णोद्धार में क्या-क्... घर में घुसा बदमाश, युवती पर छिड़का पेट्रोल और… रांची में मचा हड़कंप फार्मासिस्ट बोला- मुझसे शादी करोगी? नर्स भी मान गई, दोनों के बीच बने संबंध… फिर लव स्टोरी का हुआ दर्... कैसा होगा UP का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन? यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी वीकेंड पर दिल्ली में होगी भयंकर बारिश, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?

सुपारी किलर्स नहीं मारते तो क्या था सोनम का प्लान B? राजा मर्डर केस में अब हवाला कनेक्शन

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, अगर राजा को सुपारी किलर्स नहीं मारते, तो सोनम के पास राजा के मर्डर का प्लान B भी था. सोनम खुद उसे शिलांग में सेल्फी लेते समय धक्का देकर मारने वाली थी. मुख्य आरोपी सोनम को पुलिस ने गाजीपुर से गिरफ्तार किया है और मेघालय पुलिस उसे अपने साथ शिलॉन्ग ले गई है.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोनम ने राज के साथ मिलकर अपने तीन दोस्तों को राजा की हत्या की जिम्मेदारी सौंपी थी. तीनों ने सुनियोजित ढंग से राजा की हत्या शिलॉन्ग में की. लेकिन अगर ये प्लान सफल नहीं हो पाता तो सोनम ने एक बैकअप प्लान बी भी तैयार किया था. सोनम की दूसरी प्लानिंग ये थी कि वह राजा को किसी ऊंचे पॉइंट पर ले जाकर सेल्फी लेने के बहाने धक्का दे देगी, ताकि उसकी मौत एक हादसे के रूप में दर्ज हो सके.

हवाला कनेक्शन

पुलिस जांच में राज कुशवाह के फोन से कई हवाला ट्रांजैक्शन के संकेत मिले हैं. फोन में हवाला लेन-देन में इस्तेमाल नोटों की तस्वीरें भी पाई गई हैं. सबसे बड़ा खुलासा यह है कि सोनम रघुवंशी के बैंक अकाउंट का उपयोग हवाला ट्रांजैक्शन में किया गया था. सोनम के प्रेमी राज कुशवाह ने पीथमपुर के एक हवाला कारोबारी से 50 हजार रुपये लिए थे, जो उसने हत्या से पहले अपने तीन दोस्तों को बांटे. यह रकम संभवतः हत्या को अंजाम देने की तैयारी में इस्तेमाल हुई.

शादी और साजिश

हत्या की कहानी की शुरुआत सोनम और राज की शादी से हुई. शादी के दिन राज फूट-फूट कर रोया था, जिसे देखकर उसके दोस्तों ने राजा रघुवंशी को खत्म करने का निर्णय लिया. शादी के ही दिन राज ने सोनम से कहा था — राजा को शिलांग ले आओ, वही उसे खत्म कर देंगे.

बाद में सोनम ने राजा से कहा — जब तक कामाख्या के दर्शन नहीं करोगे, हम एक नहीं हो सकते. इसी बहाने राजा को शिलांग ले जाया गया. सूत्रों की मानें तो हत्या के बाद सोनम नेपाल भागने की तैयारी में थी. हत्या के बाद वह सिलिगुड़ी होते हुए इंदौर आई, और फिर उत्तर प्रदेश पहुंची.

कैसे सफल हुआ ऑपरेशन हनीमून?

इस पूरे केस की परतें खोलने के लिए मेघालय पुलिस ने ऑपरेशन हनीमून चलाया, जिसमें—120 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे. 42 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गईं. इसी के बाद पूरी साजिश की कड़ियां जुड़ पाईं. इसी साल 11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए, जहां पर राजा का मर्डर हो गया. इस मर्डर केस की मास्टरमाइंड राजा की पत्नी सोनम ही थी.