महाराष्ट्र में इन दिनों भाषा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. उत्तर भारतीय लोगों को महाराष्ट्र में रहकर मराठी बोलने पर मजबूर किया जा रहा है. अब नया मामला मुंबई के घाटकोपर से सामने आया है, जहां एक उत्तर भारतीय महिला से MNS के कुछ कार्यकर्ताओं ने मराठी न बोलने को लेकर माफी मंगवाई. उन्होंने महिला को मजबूर किया. वहां मौजूद मराठी महिला उससे कहती हैं, “दो बार जय महाराष्ट्र बोल, नहीं तो बिहार भेज देंगे तेरे को…”
इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उत्तर भारतीय महिला बेबस नजर आ रही है और मराठी महिलाओं के कहने पर माफी मांगती दिख रही है. करीब एक मिनट तक सभी महिलाएं उसे घेरकर खड़ी हुई हैं. उससे दो दिन पहले हुई बहस के बारे में बात करती हैं और कहती हैं कि तूने पॉवर दिखाई थी. दरअसल, दो दिन पहले इस महिला के साथ उसके होटल पर कुछ मराठी महिलाओं की बहस हो गई थी.