आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर को दोषी माना गया है. विडियोकॉन कंपनी को 300 करोड़ रुपये का लोन पास करने के लिए उन पर 64 करोड़ रुपये का घूस लेने का आरोप लगा था. जिसमें उन्हें दोषी माना गया है.
ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर को एक अपीलेट ट्रिब्यूनल ने 64 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का दोषी पाया है. ये रिश्वत Videocon ग्रुप को 300 करोड़ का लोन देने के बदले ली गई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 3 जुलाई को दिए गए आदेश में ट्रिब्यूनल ने कहा कि ये पैसा चंदा के पति दीपक कोचर के जरिए, Videocon से जुड़ी एक कंपनी के माध्यम से दिया गया. इसे ‘quid pro quo’ (कुछ के बदले कुछ) का साफ मामला बताया गया.