Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
कोई टॉप वकील, कोई इतिहासकार तो कोई रहा विदेश सचिव… कौन-कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत 4 सदस्य स्कूल में पढ़ाया-हमले में दोनों पैर गंवाए… जानें कौन हैं राज्यसभा के लिए मनोनीत होने वाले सदानंदन मा... भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ISS से वापसी का काउंटडाउन शुरू, परिवार में खुशी की लहर, मात... पहाड़ या गुफा नहीं… कुएं के अंदर बना मंदिर, हर रोज होती है अनोखे ढंग से पूजा कांवड़ रूट के ढाबों पर QR कोड जरूरी वाले आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, 15 जुलाई को होगी सुनवाई मैंने अपनी मर्जी से इस्लाम कबूला है… मुस्लिम लड़के से इश्क के बाद लड़की ने बनाया वीडियो, खोले ये राज आकर ठीक कर दू्ंगा… बांदा BJP विधायक ने SDM को को धमकाया, जानें क्यों भड़के MLA केस वापस लो… गर्भवती पत्नी नहीं मानी, गुस्से में पति ने उठाया चाकू और कर दिया हमला बिहारः SIR प्रक्रिया के तहत बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी लोगों के पास से मिले आधार, राशन और... बच्चे के सिर पर तानी पिस्टल, धमकाकर उतरवा लिए सारे गहने, फिर बैग छोड़कर हुए फरार

‘परिवार से दूर जाना चाहती हूं…’, राधिका यादव की WhatsApp चैट आई सामने, टेनिस कोच को बताई थी परेशानी

गुरुग्राम का राधिका यादव हत्याकांड इस वक्त पूरे देश में सुर्खियों में है. इतनी होनहार बेटी को कोई पिता कैसे मार सकता है… यही सवाल सबके मन में है. आरोपी पिता दीपक यादव फिलहाल एक दिन की पुलिस रिमांड पर है. उससे पूछताछ जारी है. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस बीच राधिका की WhatsApp चैट वायरल हुई है. इसमें राधिका ने अपने टेनिस कोच को परेशानियां बताई हैं, जिनके कारण वो भारत में रहना ही नहीं चाहती थी.

एक चैनल के पास राधिका का WhatsApp चैट है. उसके मुताबिक राधिका ने कोच से कहा था कि वो विदेश जाकर बसना चाहती है. राधिका ने लिखा- यहां काफी पाबंदियां हैं. मैं अपनी जिंदगी जीना चाहती हूं, उसे एन्जॉय करना चाहती हूं. परिवार से दूर जाकर मैं दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाकर बसने का सोच रही हूं. चीन नहीं जाऊंगी क्योंकि वहां खाने के विकल्प कम हैं.

लोगों के तानों से परेशान था

इधर, पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता दीपक ने खुलासा किया वह गांव में लोगों ने तानों से काफी परेशान था. वो रोजाना परेशान करने वाली बातें कर उसको आहत करते थे. कहते थे कि तू तो बेटी के पैसों पर पल रहा है. तेरी बेटी गलत तरीके से पैसा कमाती है. ऐसे में परेशान होकर वह बीते तीन दिनों से प्लानिंग कर रहा था कि वह खुद मर जाए या बेटी को मार दे. गुरुवार को अकादमी में जाने से मना करने को लेकर हुए विवाद के चार गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी.

शक्की मिजाज का था दीपक

पुलिस जांच में सामने आया है कि पिता दीपक यादव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. हर चीज को वह गलत समझ कर गुस्सा होने के साथ-साथ शक भी करता था। बेटी किससे बात कर रही है और वह क्यों कर रही है… ऐसे सवाल वह बेटी से किया करता था. इन बातों को लेकर राधिका ने पिता को आश्वस्त भी किया था कि वह कुछ ऐसा गलत नहीं करेगी. मगर फिर भी गुरुवार को दीपक ने पांच गोलियां फायर कर राधिका को मार डाला. राधिका के शरीर से 4 गोलियां मिली हैं. एक गोली कहां है, उसका पता पुलिस लगा रही है.