धनबाद जिले मे शक के कारण एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से गला दबा कर हत्या कर शव को जंगल मे दफ़ना दिया, पति को शक था की उसकी पत्नी किसी और से मोबाइल पर बात करती थी मामला धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र बागदाहा कानाटाड़ का है जहाँ मनबोध पंडित ने पत्नी लक्ष्मी देवी का हत्या कर शव को जंगल मे दफन कर दिया था। शिकायत पर जब पुलिस ने जाँच सुरु की तो चौकाने वाले मामला सामने आया
जब पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ तब उसने बताया कि वह पत्नी की गला दबा हत्या कर दिया था और घर से थोड़ी दूर जंगल मे दफन कर दिया है। उसे शक था की वह किसी दूसरे से फोन में बात करती थी।इसलिय मार डाला है। मजिस्ट्रेट की ऊपस्थिति मे शव को कब्र से निकाला गया कब्जे में ले ली है।घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। विवाहिता के मायके वाले राजगंज पँहुचे।विवाहिता की छोटी बहन,चाचा राजगंज थाना पँहुच लिखित शिकायत पुलिस को दिया
मृतिका की छोटी बहन नेहा ने कहा कि उसके जीजा ने बहन की हत्या कर दिया है। 8 साल पहले शादी हुई थी।बोकारो जिला के चंद्रपुरा नर्रा मायके है।जीजा ने फोन कर बताया था कि बहन को मारे तो वह फाँसी लगा ली।कुछ दिन पहले बहन ने मारपीट करने की बात फोन पर कही थी।जिसके बाद वह मायके आ गई थी।एक दिन बाद जीजा बहन को ले गई।ओर फिर ससुराल में हत्या कर दिया।उसके दो बेटा बेटी है।