Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को रौंदा, CCTV खंगाल रही पुलिस नशे की ओवरडोज से युवक की मौत! चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज सनसनीखेज खबर : शराब पीने के बाद दोस्तों ने युवक के साथ कर दिया बड़ा कांड पंजाब में 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर पंजाब के लोगों के लिए बड़ी राहत, अब घर बैठे ही मिल रही सुविधाएं, बस करना होगा ये काम छुट्टी से पहले ही स्कूल से घर जा रहे थे Students, DEO ने की चैकिंग तो... धमधा के पैड्री में खेत में अचानक जमीन धंसने से हुआ 20 फीट गहरा गड्ढा, दहशत में ग्रामीण कांकेर में भाजपा जिला अध्यक्ष के घर में घुसे भालू,नारियल खाकर मिठाई भूख प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम देशवासियों से सीधे संवाद का प्रभावी माध्यम : मुख्यमंत्री मो... सीधी में सड़क नदारद, सिस्टम लाचार, खाट बनी एम्बुलेंस, महिला का रास्ते में हुआ प्रसव

पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे हनी ट्रैप गैंग, लोगों के बनाते थे अश्लील वीडियो, शिवपुरी के अंजलि और जितेंद्र अरेस्ट

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के करैरा थाना पुलिस ने हनी ट्रैप को हथियार बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कार और दो लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. इस ट्रैप में शामिल महिला के साथ उसका पति भी शामिल है, जिसके पास भी कुछ जेवरात हैं. पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

दरअसल, शिवपुरी के खनियाधाना गांव के संतोष शर्मा ने 25 जुलाई को करैरा थाने में FIR दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि करैरा की रहने वाली ज्योति यादव ने अपने घर में उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वह वीडियो को वायरल करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है. अब तक वह दो सोने की अंगूठी, एक गले की चेन, 2 लाख 48 हजार रुपये नगद ले चुकी है.

6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने इस मामले में करैरा की रहनी वाले आरोपी ज्योति यादव, उषा यादव, सुंदर यादव, नरेश यादव और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. ज्योति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने झवरा वाली माता मंदिर के पास करैरा के दो साथी जितेंद्र और उसकी पत्नी अंजलि के भी शामिल होने की बात बताई. इसके बाद इन दोनों को भी हिरासत में ले लिया गया.

कार और दो लाख की नगदी बरामद

अंजलि ने बताया कि सोने के जेवरात विक्की नामदेव के पास हैं. पुलिस ने ब्लैकमेल कर वसूली की रकम से खरीदी गई कार और दो लाख की नगदी आरोपियों के पास से जब्त की है. इस पूरे मामले में करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई का कहना है कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने एक टीम गठित की गई थी. इस टीम ने आज ज्योति यादव, अंजली यादव और जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है.