पति-पत्नी मिलकर चला रहे थे हनी ट्रैप गैंग, लोगों के बनाते थे अश्लील वीडियो, शिवपुरी के अंजलि और जितेंद्र अरेस्ट
मध्य प्रदेश के शिवपुरी के करैरा थाना पुलिस ने हनी ट्रैप को हथियार बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कार और दो लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. इस ट्रैप में शामिल महिला के साथ उसका पति भी शामिल है, जिसके पास भी कुछ जेवरात हैं. पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, शिवपुरी के खनियाधाना गांव के संतोष शर्मा ने 25 जुलाई को करैरा थाने में FIR दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि करैरा की रहने वाली ज्योति यादव ने अपने घर में उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वह वीडियो को वायरल करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है. अब तक वह दो सोने की अंगूठी, एक गले की चेन, 2 लाख 48 हजार रुपये नगद ले चुकी है.